बक्सर : बिजली कंपनी से लगातार त्रुटिपूर्ण बिजली बिल आ रहा है. ऐसे में लोगों की परेशानी बनी हुई है. हालांकि यह त्रुटि अब काफी कम हुई है. फिर भी कुछ संख्या में त्रुटिपूर्ण बिजली बिल लगातार आ रहे हैं. गुरुवार को बिजली कंपनी ने चरित्रवन स्थित सब डिविजन में बिजली बिल सुधार को लेकर कैंप लगाया. कैंप में बक्सर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली विपत्रों को सुधारा गया. कैंप में बिजली बिल सुधार के लिए कुल 37 आवेदन आये हुए थे,
जिनमें शहरी क्षेत्र के 14 और ग्रामीण क्षेत्र के 23 उपभोक्ताओं के आवेदन शामिल थे. इसमें ऑन स्पॉट कुल 12 उपभोक्ताओं का बिजली बिल सुधारा गया. उल्लेखनीय है कि बक्सर शहरी में करीब 21 हजार उपभोक्ता हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 50 हजार उपभोक्ता. बिल त्रुटि के संबंध में आरओ विनीत कुमार ने बताया कि काफी कम त्रुटि अब सामने आ रहा है. ऐसे में विशेष परेशानी नहीं है. फिर भी इनके लिए कैंप लगाया जाता है.