ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आये दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों के निशाने पर डुमरांव अनुमंडल का पॉश इलाका कही जानेवाली टैक्सटाइल्स कॉलोनी और चाणक्यपुरी रहा. चोरों ने एक ही रात दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Advertisement
ताला तोड़कर चोरों ने दो घरों से उड़ायी लाखों की संपत्ति
ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आये दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों के निशाने पर डुमरांव अनुमंडल का पॉश इलाका कही जानेवाली टैक्सटाइल्स कॉलोनी और चाणक्यपुरी रहा. चोरों ने एक ही रात दो घरों से लाखों की संपत्ति […]
डुमरांव : घने कोहरे की आड़ में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग दो घरों को निशाना बनाया. रविवार की रात टेक्सटाइल्स कॉलोनी व चाणक्यपुरी कॉलोनी में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ करीब ढाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के हड़कंप मच गया. गृहस्वामियों ने इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि टेक्सटाइल्स कॉलोनी निवासी फौजी दयाशंकर सिंह अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव बगेन थाने के धरौली गये थे, यहां आने पर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है. अंदर जाने के बाद घर का सारा सामान गायब था. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फौजी ने बताया कि चोरों ने कमरे का ताला तोड़ अालमारी में रखे गये सोने व चांदी के जेवरात, बरतन व अन्य सामान गायब है. इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी जाती है. वही चाणक्यपुरी कॉलोनी में विमला देवी के घर चोरों ने 50 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ इलाज के लिए दिल्ली गयी थी. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सोमवार को घर पहुंचने पर मुख्य गेट खुला था. अंदर गया तो सारा सामान गायब था. पीड़िता के अनुसार घर के बरतन, कपड़े सहित अन्य सामान गायब है, जो करीब 50 हजार रुपये की लागत के थे. इस मामले में पीड़ितों ने अलग-अलग अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. चोरों को पता करने के लिए पुलिस अगल-बगल के लोगों से जानकारी जुटा रही है.
टेक्सटाइल्स कॉलोनी व चाणक्यपुरी में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
गृहस्वामी के बयान पर एफआइआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement