Advertisement
जांच में विद्यालय से गायब मिले छह एचएम
कार्रवाई के लिए डीपीओ ने लिखा पत्र, शो-कॉज जारी बक्सर : बक्सर जिले की शिक्षा व्यवस्था जिनके कंधों पर है, वो विद्यालय छोड़कर फरार थे. औचक निरीक्षण के दौरान एक दो नहीं, बल्कि पूरे छह एचएम विद्यालय से गायब मिले. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र […]
कार्रवाई के लिए डीपीओ ने लिखा पत्र, शो-कॉज जारी
बक्सर : बक्सर जिले की शिक्षा व्यवस्था जिनके कंधों पर है, वो विद्यालय छोड़कर फरार थे. औचक निरीक्षण के दौरान एक दो नहीं, बल्कि पूरे छह एचएम विद्यालय से गायब मिले.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही शो-कॉज किया गया है. जानकारी के अनुसार नावानगर प्रखंड की भदार पंचायत के छह विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान छह एचएम सीआरसी की बैठक का बहाना बनाकर गायब पाये गये. इस संबंध में डीपीओ रामनाथ राम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो मध्य विद्यालय और चार प्राइमरी विद्यालय के एचएम गायब पाये गये.
इसके साथ ही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी काफी कम पायी गयी. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई तरह की अनियमितताएं भी सामने आयी हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. साथ ही सभी एचएम पर शो-कॉज भी जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement