35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

चौसा : मुफस्सिल थाना पुलिस की चौकसी से शराब की एक बड़ी खेप गुरुवार को पकड़ी गयी. शराब की बरामदगी से कारोबार में जुटे तस्करों को एक और झटका लगा. शराब तस्कर अब इस धंधे में गरीब महिलाओं के जरिये अपना कारोबार करा रहे हैं. भारी मात्रा में मुफस्सिल पुलिस ने उत्तरप्रदेश से निर्मित शराब […]

चौसा : मुफस्सिल थाना पुलिस की चौकसी से शराब की एक बड़ी खेप गुरुवार को पकड़ी गयी. शराब की बरामदगी से कारोबार में जुटे तस्करों को एक और झटका लगा.

शराब तस्कर अब इस धंधे में गरीब महिलाओं के जरिये अपना कारोबार करा रहे हैं. भारी मात्रा में मुफस्सिल पुलिस ने उत्तरप्रदेश से निर्मित शराब बरामद की. इस कारोबार में शामिल तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार महिला तस्करों से पूछताछ कर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि चौसा श्मशान घाट के पास कुछ महिलाएं प्रतिदिन गंगा पार से आती हैं और
वाहन पकड़ बक्सर की ओर जाती हैं. पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह चौसा महादेवा गंगा घाट के पास स्थित श्मशान घाट के आसपास सिविल ड्रेस में मुस्तैद हो चहल कदमी की जाने लगी. इसी बीच श्मशान घाट के पास यूपी से एक नाव पर छोला और गठरी लिए तीन महिलाएं उतरीं और मेन सड़क की ओर आने लगीं. जैसे ही सड़क पर चढ़ी पुलिस बलों के द्वारा महिलाओं को रोका गया, इस पर वे डर गयीं. जब पुलिस ने तलाशी लेने शुरू की, तो महिलाओं के झोले और गठरी से यूपी मेड देशी शराब भारी मात्रा में बरामद की गयी.
शराब की बोतले देख पुलिस के होश उड़ गये. गिरफ्तार तीनों महिलाओं के पास से यूपी मेड 200 एमएल की 272 बोतल देशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार तीनों महिला तस्कर बक्सर न्यू बस स्टैंड की रहनेवाली हैं, जो यूपी से चोरी छिपे शराब लाकर बक्सर व उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाइ करती है. लालमुनी देवी, रूपा देवी व प्रभावती देवी शराब के साथ गिरफ्तार उक्त तीनों महिला तस्करों को उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार महिलाओं के साथ इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गयी है.
तीनों महिलाएं बक्सर न्यू बस स्टैंड की रहनेवाली हैं
यूपी की बनी है शराब
मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें