30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं करेंगी शौचालय के लिए प्रचार

बक्सर : हर घर शौचालय बनाने के लिए आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. गुरुवार को इन्हीं महिलाओं के लिए नगर पर्षद के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. ये महिलाएं शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं. कार्यशाला का नेतृत्व एनजीओ एपीमास […]

बक्सर : हर घर शौचालय बनाने के लिए आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. गुरुवार को इन्हीं महिलाओं के लिए नगर पर्षद के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. ये महिलाएं शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं. कार्यशाला का नेतृत्व एनजीओ एपीमास की एसएम शबनम हयात ने की. शबनम हयात ने बताया कि सात निश्चय के तहत हर घर शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए शहर के 34 वार्डों में महिलाओं की टीम गठित की जा रही है. एक टीम में आठ से दस महिलाएं शामिल रहेंगी. ये हर घर पहुंच कर शौचालय की स्थिति का जायजा लेंगी.

यदि कहीं कोई छूट गया हो, तो उसका आवेदन भरने का काम करेंगी. इतना ही नहीं ये महिलाएं घर की महिलाओं को शौचालय की महत्व को बतलायेंगी और इसके बारे में जागरूक करेंगी. नगर पर्षद का सभागार गुरुवार को पूरी तरह भरा हुआ था. शबनम हयात ने बताया कि अभी कई वार्डों में महिलाओं की टीम नहीं बन पायी है, जिसके लिए काम चल रहा है.

कार्यशाला में आयी महिलाओं को टीम के लोगों ने उनके कार्यों के बारे में बताया और उसे बेहतर करने के लिए निर्देशित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें