श्रद्धा से याद किये पूर्व राष्ट्रपति और खुदी राम बोस
Advertisement
राष्ट्र निर्माण में डॉ राजेंद्र प्रसाद का अहम योगदान रहा : संजय
श्रद्धा से याद किये पूर्व राष्ट्रपति और खुदी राम बोस राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी ने पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती एवं स्वतंत्रता सेनानी खुदी राम बोस की 127वी जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी […]
राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम
बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी ने पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती एवं स्वतंत्रता सेनानी खुदी राम बोस की 127वी जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने की. वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मौजूद थे. अपने संबोधन में विधायक श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में डॉ राजेंद्र प्रसाद का अहम योगदान रहा है. वहीं, जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के महान एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के योगदान को राष्ट्र हमेशा याद करेगा.
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खुदी राम बोस के अंदर राष्ट्र प्रेम भरा हुआ था. महज 14 साल की उम्र में ही अंगरेज की गाड़ी पर बम फेंके, जिसके कारण उन्हें फांसी की सजा सुनायी गयी थी. ऐसे क्रांतिकारियों के कारण ही आज देश आजाद है. वहीं, अन्य संस्थाओं द्वारा भी पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. वहीं, केसठ में प्रखंड के केसठ सरैया नहर मार्ग बंगला पर स्थित आरडीपी पब्लिक स्कूल के परिसर में शनिवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती की मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सौरभ पाठक ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया. श्री पाठक ने कहा कि राजेंद्र बाबू आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने थे, जो बिहार के लिए गौरव की बात है.उन्होंने उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों से अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी ने की. वहीं, शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने भी अपना विचार रखा. इस मौके पर नेहा पाठक हेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्याम बाबू, असगर अली, ओम प्रकाश, सोनू कुमार समेत अन्य अभिभावक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement