35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन तो आया, पर मिला नहीं

परेशानी. नोटबंदी के बाद सैलरी डे को लेकर एटीएम व बैंकों में रही भीड़ एसबीआइ ने सभी एटीएम में डाले दो हजार रुपये के नोट गुरुवार को बैंक में पेंशन लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ बक्सर : नोटबंदी की आठ नवंबर की घोषणा के बाद अपने पहले वेतन के लिए गुरुवार को बक्सर […]

परेशानी. नोटबंदी के बाद सैलरी डे को लेकर एटीएम व बैंकों में रही भीड़

एसबीआइ ने सभी एटीएम में डाले दो हजार रुपये के नोट
गुरुवार को बैंक में पेंशन लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
बक्सर : नोटबंदी की आठ नवंबर की घोषणा के बाद अपने पहले वेतन के लिए गुरुवार को बक्सर शहरी व ग्रामीणों इलाकों में बैंकों तथा एटीएम केंद्रों के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार दिखी. लोगों ने एटीएम में रुपये नहीं होने और बैंकों में लंबे इंतजार के बाद भी कम रुपये देने के कारण गुस्से में थे. कई लोगों ने एटीएम के काम नहीं करने की भी शिकायत की. शहर में अधिकतर लोग नकदी के लिए एटीएम की कतार में दिखे. शहर के कुछ ही एटीएम मशीनों से ही रुपये निकल रहे थे.
उल्लेखनीय है कि नौकरी पेशा लोगों को एक से आठ तारीख तक सैलरी मिलती है. महीने के सभी जरूरी खर्च को ध्यान में रखते हुए लोगों की कोशिश ज्यादा-से-ज्यादा कैश निकालने की है. माना जा रहा है कि सात दिसंबर तक नकदी की मांग 80 फीसदी तक बढ़ेगी. बैंकों ने अपने 70 प्रतिशत एटीएम को नये नोटों के हिसाब से सेट कर लिया है. इससे भीड़ एटीएम में भी लगी रहेगी, हालांकि एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2500 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.
पेंशनरों को हुई अधिक परेशानी :
‘पे डे’ को लेकर जहां एक ओर डेबिट कार्डधारी एटीएम के बाह खड़े थे. वहीं, पेंशन उठानेवाले लोग बैंकों में दिखे. पेंशनधारी बुजुर्गों की तकलीफ इसलिए ज्यादा है, क्योंकि बुजुर्गों में ज्यादा बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है, जो नये जमाने की ऑनलाइन दुनिया से वाकिफ नहीं हैं. साथ ही, वह घंटों एटीएम के बाहर कतार में खड़े होने में भी असमर्थ हैं. ‘पे डे’ को लेकर बैंकों ने भी तैयारी कर रखी थी. स्थानीय डाकघर के पास स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच में 50-50 की संख्या में लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था. इस संबंध में बैंक के अधिकारियों ने कहा कि बैंक के अंदर अधिक संख्या में भीड़ होने की वजह से बैंक के अंदर अफरातफरी का माहौल बन जाता है. इससे काम करने में परेशानी होती है. इस लिए बैंक ने यह कदम उठाया गया है. वहीं, स्थानीय पंचमुखी महावीर रोड स्थित पीएनबी में पेंशनधारियों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था. यहां पेंशनधारियों को अधिक परेशानी नहीं हुई.
28 से पांच तारीख के बीच होती है अधिक निकासी : ‘पे डे’ को लेकर अग्रणी बैंक के प्रबंध जयंत चक्रवर्ती ने कहा कि आरबीआइ ने हर महीने के पहले हफ्ते में कैश निकालने के आंकड़ों की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि हर महीने 28 से पांच तारीख के बीच एटीएम मशीनों से सामान्य से दो गुना कैश निकाला जाता है. इसके कारण आरबीआइ ने कैश फ्लों बढ़ाने की तैयारी की है. वहीं, गुरुवार के एसबीआइ की सभी एटीएम में दो-दो हजार रुपये के नोट डाले गये, जिसके कारण बैंकों में सिर्फ पेंशन व चेक से निकासी करनेवालों की भीड़ रही.
सात तारीख तक बढ़ेगा कैश फ्लो : एलडीएम
आरबीआइ सैलरी आने के बाद कैश की मांग बढ़ने को लेकर सभी बैंकों के साथ मिल कर एक योजना तैयार की है. इसके तहत बैंकों और एटीएम में सात दिसंबर कर कैश फ्लो बढ़ाया जायेगा. आरबीआइ की इस योजना का मकसद खुले के संकट को दूर करना है. वहीं, सैलरी आने के बाद लोग बैंकों और एटीएम से निकासी के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. आरबीआइ ने चेस्टों में कैश सप्लाइ को तेज करने का आश्वासन दिया है.
जयंत चक्रवर्ती, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें