35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइ-फाइ से लैस होगा बक्सर स्टेशन तैयारी. यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, बनेगा पार्किंग स्टैंड

ग्रेड ए स्टेशन का दर्जा पाने के बावजूद बक्सर स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा है. लेकिन, भारतीय रेलवे की पहल पर स्टेशन के कायाकल्प की योजना तैयार की जा रही है. योजना के धरातल पर आने के बाद बक्सर स्टेशन पर वाइ-फाइ समेत तमाम सुविधाएं मुहैया हो जायेंगी़ बक्सर : बक्सरवासियों के एक अच्छी खबर […]

ग्रेड ए स्टेशन का दर्जा पाने के बावजूद बक्सर स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा है. लेकिन, भारतीय रेलवे की पहल पर स्टेशन के कायाकल्प की योजना तैयार की जा रही है. योजना के धरातल पर आने के बाद बक्सर स्टेशन पर वाइ-फाइ समेत तमाम सुविधाएं मुहैया हो जायेंगी़

बक्सर : बक्सरवासियों के एक अच्छी खबर है.

जल्द ही बक्सर स्टेशन ए ग्रेड की सुविधाओं से लैस होगा और यहां भी वाइ-फाइ की सुविधा बहाल होनेवाली है. बता दें कि बक्सर स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक यहां ए ग्रेड स्टेशन की सुविधा नदारद थी. लेकिन, रेलवे की पहल पर जल्द ही बक्सर स्टेशन का पूरी तरह से जीर्णोंधार होगा.
इसके लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार रेलवे सबसे पहले 400 स्टेशनों का कायाकल्प करेगा. योजना में ए ग्रेड की सूची में शामिल स्टेशनों को प्राथमिकता दी जायेगी. योजना के धरातल पर लागू होने के बाद बक्सर स्टेशन का कायाकल्प हो जायेगा. साथ ही, स्टेशन परिसर में पर्किंग स्टैंड व वाइ-फाइ की सुविधा बहाल की जायेगी. वहीं, यात्रियों के लिए भव्य विश्रामालय का भी निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा स्टेशन परिसर को पूरी तरह से वाहनों व दुकानों के अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्त कराया जायेगा.
क्या है ग्रेड ‘ए’ का मानक : ग्रेड ‘ए’ के मानक के अनुसार बक्सर स्टेशन पर वॉटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, महिलाओं के लिए वातानुकूलित वेटिंग रूम, पर्याप्त टिकट खिड़की, बैठने की बेहतर सुविधा, बेहतर शेड, एटीएम में टिकटिंग सुविधा, फूड प्लाजा, मॉड्यूलर ट्रॉली जैसी कई सुविधाएं होना चाहिए. रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रेड के हिसाब से स्टेशन पर 32 सुविधाओं को जरूरी बताया गया है. सुविधाओं की सूची के आधार पर 32 वें बिंदु के तहत स्टेशन बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण और एलिवेशन में बदलाव करना है या नया रूप दिया जाना है.
स्मार्ट फोन यूजर होंगे लाभान्वित : योजना के तहत बक्सर स्टेशन को वाइ-फाइ सुविधा से लैस किया जायेगा. यूजर को अपने स्मार्ट फोन के वाइ-फाइ सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद रेल वायर नेटवर्क को चुनना होगा. फिर फोन के ब्राउजर पर जाकर railwire.co.in वेबसाइट को खोलना होगा. वेबसाइट पर वाइ-फाइ लॉगइन पेज पर यूजर से मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. यूजर को एसएमएस के जरिये फोर डीजिट वाला वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. यूजर को एक चेक-मार्क दिखेगा, जो यह बतायेगा कि आप फ्री वाइ-फाइ से जुड़ गये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी :
यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेल विभाग का यह कदम सराहनीय है. इससे लोगों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा.
मिथिलेश पाठक, स्टेशन प्रबंधक, बक्सर
स्टेशनों की सूची बन रही
योजना के लागू होने में अभी वक्त है. फिलवक्त रेलवे द्वारा ग्रेड ए स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद ही उक्त स्टेशनों के कायाकल्प का काम शुरू होगा.
आरके सिंह, पीआरओ, दानापुर रेलमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें