28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की फसल की पिटाई करते मजदूर. 10 पैक्स घोषित हुए डिफॉल्टर

बक्सर : जिले में धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू होनेवाली है. इसे लेकर विभाग तैयारी शुरू कर दी है. विभाग द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू किये जाने के कई कारण बताये जा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण है, खरीदारी में अनियमितता और मिलरों की मनमानी. बता दें कि इस बार धान […]

बक्सर : जिले में धान की खरीदारी एक दिसंबर से शुरू होनेवाली है. इसे लेकर विभाग तैयारी शुरू कर दी है. विभाग द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू किये जाने के कई कारण बताये जा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण है, खरीदारी में अनियमितता और मिलरों की मनमानी. बता दें कि इस बार धान खरीदारी की प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग के मोबाइल एप पर देनी होगी.यदि इसमें लापरवाही हुई, तो उसी समय जवाबदेह अफसर पर कार्रवाई कर दी जायेगी.

धान की खरीदारी कर उसके उठाव से लेकर राइस मिल तक पहुंचाना और अन्य संबंधित कार्रवाई पूरी करने की जानकारी अपडेट देनी होगी. साथ ही विभाग को इसकी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भेजनी है. उल्लेखनीय है कि किसानों के लिए सरकार ने अलग-अलग धान की गुणवत्ता को लेकर मूल्य का निर्धारण किया है. किसानों को साधारण धान के लिए 1470 रुपये और ग्रेड ‘ए’ धान के लिए 1510 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा साधारण किसान 150 क्विंटल और बटाइदार किसान 50 क्विंटल धान की बिक्री कर सकेंगे.
मॉनीटरिंग के लिए मोबाइल एप : मॉनीटरिंग के लिए पैक्स और व्यापार मंडल को मोबाइल एप्प से जोड़ा जायेगा. इससे धान खरीद की ठोस मॉनीटरिंग होगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार पैक्स व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री जुड़े रहेंगे. इससे धान खरीद की ठोस मॉनीटरिंग हो सकेगी. प्रतिदिन मुख्यमंत्री स्वयं धान खरीद की जिला व प्रखंडवार स्थिति से अवगत होंगे. धान खरीद पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी.
दो साल तक बिहार में मिला था बोनस : वर्ष 2014-15 में धान खरीद पर 300 रुपये बोनस दिया गया था. यानी, न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 के साथ 300 रुपये प्रति क्विंटल मिला.
वर्ष 2013-14 में प्रति क्विंटल 250 रुपये दिये गये. यानी 1310 के साथ 250 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान किया गया था, लेकिन पैक्स की मनमानी के कारण कई किसानों को बोनस नहीं मिल सका. इस आलोक में राज्य सरकार ने धान खरीद से बोनस का प्रावधान ही खत्म कर दिया है.
43 पैक्स ने ऑडिट नहीं कराया, धान खरीद पर रोक : जिला सहकारिता कार्यालय ने धान खरीद में इस बार 43 पैक्स को धान खरीदने से रोक दिया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 43 पैक्स ने ऑडिट नहीं कराया है और 10 पैक्स डिफाॅल्टर घोषित कर दिये गये हैं. कुल मिलाकर 53 पैक्स इस बार धान की खरीद नहीं कर सकेंगे. इन्हें पत्र जारी कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार नावानगर प्रखंड के तीन, केसठ के एक, चौगाई के एक व राजपुर के चार पैक्स को डिफाॅल्टर घोषित कर दिया गया है. बिना गोदामवाले पैक्स भी इस बार किसानों से धान की खरीद नहीं कर पायेंगे. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मात्र 89 पैक्स व छह व्यापार मंडल ही धान की खरीद कर सकेंगे.
पैक्स को इन समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा : पैक्स का ऐसा कहना है कि धान क्रय के समय एसएफसी (स्टेट फूड कॉरपोरेशन) मदद नहीं करती. वह मनमानी करती है. समय पर बोरा उपलब्ध नहीं कराया जाता, जिससे खरीदा गया धान समय पर बोरे में नहीं रखने से सड़ जाता है. एग्रीमेंट राशि भी कम रखी गयी है, इसे सरकार को बढ़ाना चाहिए.धान खरीद में मदद मिले तो अच्छी खरीद होगी.
धान खरीद का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
धान खरीद की तैयारी शुरू हो चुकी है. खरीदारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिन पैक्स ने ऑडिट नहीं कराया है और जो डिफाॅल्टर घोषित हुए हैं, उन्हें धान खरीद से बैन कर दिया गया है.
अजय कुमार अलंकार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बक्सर
साधारण किसान 150 क्विंटल व बटाइदार 50 क्विंटल बेच सकेंगे धान
धान की कीमत
साधारण धान1470 रुपये
ग्रेड ए धान 1510 रुपये
कितना बेच सकेंगे धान
साधारण किसान150 क्विंटल
बटाइदार किसान50 क्विंटल
धान खरीद एक नजर
कुल पैक्स 142
आॅडिट नहीं करानेवाले पैक्स 43
डिफाॅल्टर पैक्स 10
कितने पैक्स करेंगे खरीद 89
पैक्स गोदाम 85
व्यापार मंडल 06
बता दें कि इस बार बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये कोई भी किसान अपना धान नहीं बेच सकता है़ वहीं, धान में 17 प्रतिशत नमी को खरीदारी के लिए मानक बनाया गया है. इस बार बिचौलियों की नहीं चलनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें