बक्सर : वर्षों से ख्याति प्राप्त जिले का सिय-पिय महोत्सव 26 नवंबर से शुरू हो रहा है. महोत्सव की तैयारी जोरशोर से शुरू है़ सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम नया बाजार के नेतृत्व में होनेवाले सिय-पिय मिलन महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल व श्रद्वालुओं के रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है. विवाह के दौरान बसनेवाले दिव्यलोक को सजाने व संवारने की तैयारी में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी शौचालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है़
वहीं, कार्यक्रम के लिए एक मुख्य मंच बनाया गया है़ मुख्य मंच 50 फुट चौड़ा व 60 फुट लंबा बनाया गया है, जिस पर विवाह के सभी कार्यक्रम व प्रवचन होगा़ कार्यक्रम के दौरान अस्थायी रूप में पूरा दिव्यलोक सात बीघे जमीन में 10 दिवसीय बसता है़ मुख्य मंच से लगे विशाल पंडाल के निर्माण में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं. रंग-बिरंगे कपड़ों से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो देखने में काफी आकर्षक व मनमोहक लग रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं के खाने के लिए एक विशाल भूखंड को तैयार किया जा रहा है, जो भंडारे के रूप में इस्तेमाल होगा. इस भूखंड पर हजारों की संख्या में एक साथ बैठ कर लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.