Advertisement
पांच सौ व हजार के नोट से खरीद सकते हैं कृषि यंत्र
बक्सर : जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 2016-17 का आयोजन स्थानीय किला मैदान में हुआ. उद्घाटन जिला कृषि नोडल पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, आत्मा निदेशक देवनंदन राम व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक […]
बक्सर : जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 2016-17 का आयोजन स्थानीय किला मैदान में हुआ. उद्घाटन जिला कृषि नोडल पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, आत्मा निदेशक देवनंदन राम व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मनधाता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मेले को संबोधित करते हुये जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत बक्सर जिले को दो करोड़ 92 लाख 61 हजार रुपये का अनुदान किसानों को मिलेगा. कंबाइन हार्वेस्टर, जीरो टिलेज मशीन, पंप सेट, पावर टीलर तथा एचडीपीइ पाइप को छोड़कर सभी यंत्रों पर मांग आधारित अनुदान देय है. वहीं, जिले में नोट बंदी के बाद किसान पुराने नोट के चक्कर में न पड़े. यदि किसी को यंत्र लेना हो, तो वह पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अग्रणी बैंक के प्रबंधक से बातचीत हो चुकी है. बैंक किसानों के रुपये जमा करने में सहायता करेगा. इसलिए किसान बेफिक्र होकर कृषि यंत्र खरीदें. विभाग उनकी मदद करेगा.
अनुदान की राशि जायेगी खाते में
यांत्रिकीकरण मेले में किसानों को निर्धारित मूल्य पर सभी यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे तथा अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में उपलब्ध करायी जायेगी. आत्मा के प्रोजेक्ट निदेशक देवनंदन राम ने आत्मा की योजनाओं पर प्रकाश डाला. तकनिकी सत्र के दौरान केवीके के वैज्ञानिक द्वारा किसानों को जीरोटिलेज, रोटावेटर, स्ट्रारी इत्यादि यंत्रों पर विस्तृत चर्चा की तथा खेती में इनके योगदान को बताया. मेले का संयोजन अनिल कुमार तिवारी, संजय कुमार तथा रघुकुल तिलक द्वारा किया गया. मौके पर 11 प्रखंडों के किसान मौजूद थे.
में आइ हेल्प यू काउंटर पर लगी रही भीड़ : मेले में दूर-दराज से आये किसानों के लिएं में-आइ-हेल्प-यू काउंटर लगाया गया था, जहां ऑनलाइन आवेदन, परमीट, वेटिंग लीस्ट इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही थी. साथ ही किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलनेवाले अनुदान की भी जानकारी दी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement