27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में खौफ

नकाबपोश अपराधियों ने मुख्य सड़क पर दिया था घटना को अंजाम डुमरांव : राज गोला के चर्चित गल्ला कारोबारी लूटकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से कारोबारियों में दहशत बना है. इस कांड में शामिल दो आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. खोफजदा व्यवसायियों की चिंता है कि उनकी सुरक्षा कैसे […]

नकाबपोश अपराधियों ने मुख्य सड़क पर दिया था घटना को अंजाम

डुमरांव : राज गोला के चर्चित गल्ला कारोबारी लूटकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से कारोबारियों में दहशत बना है. इस कांड में शामिल दो आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. खोफजदा व्यवसायियों की चिंता है कि उनकी सुरक्षा कैसे हो. अपराधियों के बाहर रहने से कारोबारी अकेले में आने-जाने से परहेज कर रहे हैं.

अनुमंडल पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों में एक पीपरपांती रोड बक्सर व दूसरा रामोबरिया गांव का निवासी बताया जाता है. हालांकि बक्सर पुलिस इस मामले में एक आरोपित की कार को जब्त कर छानबीन में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो इस कांड में शामिल कुख्यात अपराधी मदन सोनार, अनुरुद्ध कुमार उर्फ छोटू व रामू तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेज दिया है. इन अपराधियों से लूट के 80 हजार नकदी व बाइक को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस लगातार छापेमारी में लगी है.

क्या है यह मामला

पांच नवंबर को सरेआम नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर गोला व्यवसायी गुड्डू कुमार से नोटों से भरे बैग को ब्रह्म स्थान के पास लूटकर फरार हो गये. इस घटना ने पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. 24 घंटे बाद पुलिस को कामयाबी मिली और तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद 80 हजार की राशि की बरामदगी करने में सफलता मिली. राज गोला मंडी के कारोबारी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाये हैं. व्यवसायी महेंद्र कुमार, सोनू कुमार, दिलीप सिंह, कन्हैया प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा के अभाव में पूर्व में दो बड़े व्यवसायियों की लूट के दौरान हत्या हो चुकी है. जबकि कई अन्य लूट के शिकार बने हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासन से सुरक्षा देने की बात कही गयी है.

क्या कहता है प्रशासन

डीएसपी केपी सिंह की मानें, तो हर लोग को सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग है. बैंकों में या कहीं आने-जाने के दौरान बड़ी राशि ले जाते हैं, तो हिदायत तौर पर पुलिस की मदद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें