36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा आज, प्रशासन सतर्क

भक्ति. लाखों श्रद्धालु आज लगायेंगे गंगा में आस्था की डुबकी, घाटों पर हुई बैरिकेडिंग बक्सर : शहर के तीनमुहानी घाट, सिपाही घाट, नाथा बाबा मंदिर घाट, रामरेखा घाट, रानी सती घाट, गोला घाट समेत दर्जनभर स्नान घाटों पर आज करीब तीन लाख की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगायेंगे. पवित्र स्नान […]

भक्ति. लाखों श्रद्धालु आज लगायेंगे गंगा में आस्था की डुबकी, घाटों पर हुई बैरिकेडिंग

बक्सर : शहर के तीनमुहानी घाट, सिपाही घाट, नाथा बाबा मंदिर घाट, रामरेखा घाट, रानी सती घाट, गोला घाट समेत दर्जनभर स्नान घाटों पर आज करीब तीन लाख की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगायेंगे. पवित्र स्नान को उमड़नेवाली श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से सभी तरह की व्यवस्था कर ली है. चौबीस घंटे तक लगनेवाले विशाल मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही यातायात व भीड़ को नियंत्रण के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों के साथ स्काउट गाइड कैडेट, कम्युनिटी पुलिस के युवा लगाये गये हैं. जिला प्रशासन के अधीन तमाम विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. गंगा के घाटों को स्नान के लिए सुरक्षित बनाया गया है. इन घाटों को छठ के दौरान ही सुगम बना दिया गया था.
गंगा तट पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान : स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए दो फुट की गहराई के बाद बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग करायी गयी है. हालांकि छठ के दौरान ही नगर पर्षद ने बैरिकेडिंग की थी. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान घाटों पर होनेवाली भीड़ के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपलब्ध रहेंगे.
आपदा बचाव कार्य का जिम्मा जिला आपदा प्रबंधक सुनील कुमार को दी गयी है. जिला आपदा प्रबंधक के अनुसार विभाग ने पर्याप्त संख्या में नाव के साथ नाविकों की व्यवस्था की है. प्रत्येक नाव पर एक प्रशिक्षित तैराक, गोताखोर के साथ पुलिस के जवान सतत गश्ती पर रहेंगे. इसके साथ ही विभाग ने पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया है. शहर के मुख्य इंट्री प्वायंट रेलवे स्टेशन चौक, आंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, गोलंबर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक
, रामरेखा घाट चौक समेत मुख्य चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी.
सभी घाटों पर कार्यरत रहेगा चिकित्सा शिविर : सभी प्रमुख स्नान घाटों पर रेडक्राॅस एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शिविर कार्यरत रहेगा. शिविर में तीन डाॅक्टरों के साथ मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा सभी थानों में दवाओं से लैस एंबुलेंस को तैनात किया जायेगा, जिनका प्रयोग विशेष परिस्थिति में किया जा सके. इसके अलावा शहर में 12 घंटों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी. इस बाबत सूत्रों ने कहा कि छठ पर्व को लेकर जो तैयारियां की गयी थीं. उसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी की जा रही है.
मेले के दौरान कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष : मेला शिविर के लिए जिला नियंत्रण (06183-223333) कक्ष का गठन किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ इसके अलावा मुख्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल दंडाधिकारी सह एसडीओ के कार्यालय में की गयी है. विधि-व्यवस्था की पूर जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ को दी गयी है. साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये घाटों पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.
मेले की तैयारी में लगे पंडे : सोमवार को होनेवाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर बक्सर के प्रमुख घाटों पर पंडों ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. नाथ बाबा मंदिर घाट, रामरेखा घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर पंडों ने अपनी-अपनी चालियों को दुरुस्त कर लिया है. उल्लेखनीय है कि स्नान के बाद दान करने का महत्व है. इसको लेकर सभी पंडे अपने-अपने इलाके का बंटवारा कर लिये हैं. साथ ही, जिला प्रशासन ने सभी पंडों को पहचान पत्र जारी किया है. यदि कोई पंडा बिना पहचान पत्र के पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
बक्सर शहर के दर्जन भर घाटों पर जुटेंगे लोग
रामरेखा घाट पर पंडों ने लगायी अपनी चलिया.
घाटों पर बैरिकेडिंग की गयी है
लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. साथ ही नगर पर्षद को घाटों पर सफाई को कहा गया है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. शहर में जाम की स्थिति न लगे इसके लिए बड़े वाहनों को घाटों की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.
गौतम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें