शिक्षा मंत्री ने दिया लैपटॉप और ट्रॉफी
Advertisement
विज्ञान प्रदर्शनी में अवनीश बिहार टॉपर
शिक्षा मंत्री ने दिया लैपटॉप और ट्रॉफी बीबी हाइस्कूल की प्राचार्या डॉ हींगमणि ने दी बधाई बक्सर : पटना के महेंद्रू स्थित एससीआरटी के कैंपस में आयोजित 44वीं अंतरराज्यीय विज्ञान प्रदर्शनी में बक्सर के बीबी हाइ स्कूल के छात्र अवनीश कुमार ने टॉप कर बक्सर का नाम रोशन किया है़ छात्र अवनीश को प्रोजेक्ट में […]
बीबी हाइस्कूल की प्राचार्या डॉ हींगमणि ने दी बधाई
बक्सर : पटना के महेंद्रू स्थित एससीआरटी के कैंपस में आयोजित 44वीं अंतरराज्यीय विज्ञान प्रदर्शनी में बक्सर के बीबी हाइ स्कूल के छात्र अवनीश कुमार ने टॉप कर बक्सर का नाम रोशन किया है़ छात्र अवनीश को प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान मिला है़ अवनीश ने उद्योग जगत पर अपना प्रोजेक्ट बनाया था. उद्योग जगत पर बने प्रोजेक्ट में टॉप तो आया ही, पूरे प्रोजेक्ट में अवनीश के प्रोजेक्ट को पसंद किया गया़ पुरस्कार समारोह पटना कृष्ण मेमोरियल हाल में हुआ,
जहां शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अवनीश को पढ़ाई के लिए लैपटॉप व विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान किया़ उल्लेखनीय है कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए बक्सर जिले से सात विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया था, जिसमें एमपी हाइ स्कूल बक्सर, बीबी हाइ स्कूल बक्सर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय इटाढ़ी, डाफाडिहरी विद्यालय शामिल थे़ शिक्षा विभाग रवींद्र कुमार के प्रनिधित्व में पटना के लिए विद्यार्थियों की टीम रवाना हुई थी़
प्रदर्शनी 11 व 12 नवंबर को आयोजित थी. अवनीश के इस सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं. वहीं, विद्यालय परिवार ने भी खुशी जतायी है़ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ हींगमणि ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.वहीं, अवीश के टॉपर होने की सूचना जैसे ही उसके घर व गांव में पहुंची उसके चाहनेवालों में खुशी का माहौल कायम हो गया़ उसके साथी फोन कर उसे बधाई देने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement