28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में डाकघर में आज से निकल सकेगा पैसा

बक्सर : जहां एक ओर बैंकों में जमा व निकासी को लेकर भीड़ रही. वहीं, बक्सर के प्रधान डाकघर में केवल ग्राहकों से रुपये जमा लिए जा रहे थे. वहीं, 500 व 2000 के नये नोटों के नहीं रहने के कारण लोग निकासी नहीं कर पाये. डाकघर में जमा व निकासी के लिए कुल नौ […]

बक्सर : जहां एक ओर बैंकों में जमा व निकासी को लेकर भीड़ रही. वहीं, बक्सर के प्रधान डाकघर में केवल ग्राहकों से रुपये जमा लिए जा रहे थे. वहीं, 500 व 2000 के नये नोटों के नहीं रहने के कारण लोग निकासी नहीं कर पाये. डाकघर में जमा व निकासी के लिए कुल नौ काउंटर तैयार किये गये थे. रुपये जमा करने के लिए सुबह नौ बजे से ही लोग डाकघर के बाहर लाइन लगा कर खड़े थे. जैसे ही डाकघर खुला, ग्राहक तेजी के साथ अंदर आये और काउंटर पर लग गये.

लेकिन, काउंटर खुलने के बाद अधिकतर लोगों को मायूसी ही हाथ लगी. काउंटर पर बैठे कर्मियों ने निकासी करनेवालों को यह कहकर लौटा दिया कि डाकघर के पास अभी नये नोट व सिक्के नहीं आये हैं. इसलिए निकासी नहीं करायी जायेगी. इसको लेकर लोगों से हल्की नोंक-झोंक भी हुई. लेकिन, पहले से ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों के कारण लोग शांत हो गये. इस संबंध में बक्सर प्रधान डाकघर के मुख्य डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि रजिर्व बैंक के द्वारा बुधवार को नये नोट व सिक्के नहीं उपलब्ध कराये गये,

जिसके कारण आज लोगों को परेशानी हुई. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बातचीत की गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि संभवत: शुक्रवार को डाकघर को रुपये मिल जायेंगे. उसके बाद ही निकासी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि लोग परेशान न हो. रुपये आते ही उन्हें रुपये मिल जायेंगे.

रिजर्व बैंक से धीरे-धीरे पैसा आ रहा है
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अभी धीरे-धीरे रुपये दिये जा रहे हैं. अभी दो-तीन दिनों तक यही हालात यही रहेंगे. यदि हमारे पास पैसे नहीं रहेंगे, तो हम ग्राहकों को कैसे देंगे.
एसबीआइ बैंक मैनेजर ,बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें