दो दिनों तक खाक छानती रही एनडीआरएफ की टीम
Advertisement
50 घंटे बाद गंगा से मिलीं सहोदर भाइयों की लाशें
दो दिनों तक खाक छानती रही एनडीआरएफ की टीम पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत आठ लाख रुपये का चेक दिया गया ब्रह्मपुर : प्रखंड के नैनीजोर में छठ के दिन डूबे दोनों भाइयों की लाश बुधवार की सुबह मिल गयी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. गांव के […]
पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत आठ लाख रुपये का चेक दिया गया
ब्रह्मपुर : प्रखंड के नैनीजोर में छठ के दिन डूबे दोनों भाइयों की लाश बुधवार की सुबह मिल गयी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. गांव के लोग सूचना मिलते ही गंगा की तरफ भागने लगे. दोनों भाइयों की लाश मिलने के बाद उनके माता-पिता फफक- फफक कर रोने लगे. वहीं उनकी मां की हालत और बिगड़ गयी. वहीं पुलिस ने दोनों लाशों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों लाशों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नैनीजोर के प्रबोधपुर घाट पर हुई उपेंद्र यादव के दो पुत्र की डूबने की घटना के बाद करीब 50 घंटे के बाद दोनों भाइयों की लाश पानी में तैरते मिले. अथक प्रयास के बाद भी एनडीआरएफ की टीम सफलता नहीं मिली. करीब दो दिनों तक पानी में रहने के कारण लाश काफी फूल गया था.
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि एनडीआरफ की टीम केवल अपनी मौजूदगी दिखाने आयी थी. सीओ श्रीभगवान सिंह ने बताया कि अरुण की लाश जहां वह डूबा था, वहां पानी में तैरती हुई मिली.
वहीं उसके भाई अमन की लाश गांव से तीन किलोमीटर दूर पर ढाबी में मिली.
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत आठ लाख रुपये का चेक दिया गया है. बता दें कि ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर थाना क्षेत्र के प्रबोधपुर घाट पर सोमवार की सुबह छठपूजा के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास के बाद भी लाश को पानी से नहीं निकाला जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement