21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को मनायी जायेगी सरदार पटेल की जयंती

किला मैदान में आयोजित होगी महापंचायत नावानगर : सरदार पटेल जयंती को लेकर एकता संदेश रथ किसान नेता मंटू पटेल के नेतृत्व में कड़सर परमानपुर, मलियाबाग, सलासला, उसरा, सारा, मणियां, रामनगर समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. इसके बाद सोनवर्षा बाजार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंटू पटेल ने कहा कि 12 […]

किला मैदान में आयोजित होगी महापंचायत
नावानगर : सरदार पटेल जयंती को लेकर एकता संदेश रथ किसान नेता मंटू पटेल के नेतृत्व में कड़सर परमानपुर, मलियाबाग, सलासला, उसरा, सारा, मणियां, रामनगर समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. इसके बाद सोनवर्षा बाजार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंटू पटेल ने कहा कि 12 नवंबर को किला मैदान बक्सर में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआं जिले की संयुक्त महापंचायत का आयोजन किया गया है.
इसमें अधिक-से-अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि शाहाबाद के किसान नौजवान एवं दलित सहित आम जनता उपेक्षित हो रही है. किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान खेती से पलायन कर रहे हैं. कल तक जो अपने गांवों में खेती कर दूसरों का पालन-पोषण कर रहे आज वे लोग दो जून की रोटी के लिए मुहताज हो गये हैं.आज वे काम के लिए देश के कोने-कोने में जाकर अपने घर-परिवार से दूर हो रहे हैं और प्रताड़ित भी किये जा रहे हैं़ लेकिन, उन्हें देखनेवाला कोई नहीं है.
धान का कटोरा के लिए विख्यात शाहाबाद के किसान आज हाथ में कटोरा लेकर घूम रहे हैं. नौजवान दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. शाहाबाद में इंजीनियरिंग व मेडिकल संस्थान खोलने की सरकारी घोषणा हवा-हवाइ ही साबित हुई. इसके साथ ही सरदार पटेल के राष्ट्रीय स्तर पर उपेक्षा चिंता का विषय बना हुआ है. इस दौरान आशुतोष पांडेय, मुन्ना पटेल, हरकुलस चौधरी, फुदुर चौधरी, वीरेंद्र तूरी, प्रमोद राम, जग नारायण चौधरी समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें