डुमरांव : छठपूजा को लेकर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए महादलित परिवारों द्वारा बनाये जानेवाला दउरा व सुपली पर महंगाई का असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है. स्थानीय दुकानदार महादलित परिवारों से पर्व के पहले आर्डर पर बड़ी संख्या में दउरा व सुपली कम दाम पर बनवा लेते हैं. दउरा सुपली के संबंध में दुकानदार संजय सेठ्ठी बताते हैं कि तीन साइज का दउरा बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 80-250 रुपये तक है. बांस से निर्मित सुपली की कीमत भी 25 से 50 रुपये रखी गयी है.
Advertisement
सुपली, दउरा की बढ़ी मांग, बाजारों में दिखा चहल-पहल
डुमरांव : छठपूजा को लेकर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए महादलित परिवारों द्वारा बनाये जानेवाला दउरा व सुपली पर महंगाई का असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है. स्थानीय दुकानदार महादलित परिवारों से पर्व के पहले आर्डर पर बड़ी संख्या में दउरा व सुपली कम दाम पर बनवा लेते हैं. दउरा सुपली के […]
फलों की रेट पर नजर
फल मूल्य
सेब60-80 रुपये प्रति किलो
संतरा45-60 रुपये प्रति किलो
नाशपाती80-100 रुपये प्रति किलो
आनार 120-160 रुपये प्रति किलो
केला 25-40 रुपये प्रति दर्जन
अंगूर 120-180 रुपये प्रति किलो
अमरूद 40-50 रुपये प्रति किलो
नारियल 40-50 रुपये जोड़ा
अन्नानास 50-80 रुपये जोड़ा
शरीफा 15-20 रुपये जोड़ा
गागल 25-40 रुपये जोड़ा
ईख20 रुपये प्रति पीस
नोट : यह भाव गुरुवार का है.
खरना पूजा को लेकर मिट्टी के चूल्हे की काफी डिमांड रहती है. कुछ लोगों ने घर पर ही मिट्टी चूल्हा तैयार करते हैं, तो कुछ लोग बाजार से ही खरीदारी करते हैं. बाजार में मिट्टी चूल्हे काफी महंगे बिक रहे हैं. कहीं 100 रुपये, तो कहीं 150 रुपये में ये चूल्हे बिक रहे हैं. पिछले साल यही चूल्हे 75 से 100 रुपये में बिके थे. चूल्हा बेच रही महिला ने बताया कि मिट्टी काफी महंगी मिल रही है, मेहनत भी काफी है. चूल्हा बनाने के लिए भूसे की भी जरूरत होती है.
महिलाओं की पहली पसंद सूती साड़ी : छठ को लेकर कपड़ों की भी खरीदारी बढ़ गयी है. छठव्रती महिलाएं अपने लिए सूती साड़ी अधिक पसंद कर रही हैं. जिस दुकान पर जाओ, वहां सूती साड़ी की ही डिमांड हो रही है. हालांकि महंगी फैशनेबल साड़ियों की भी बिक्री खूब हो रही है. बच्चे युवा रेडीमेड कपड़े, जिंस आदि की डिमांड अधिक कर रहे हैं. कुछ दुकानों ने तो ऑफर दे रखा है. एक आकलन के अनुसार छठ में भी बक्सर में लगभग 2.5 लाख से अधिक के कपड़े की बिक्री होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement