चौसा : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारियों में लोग जुट गये हैं. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गंगा घाटों की सफाई में छठपूजा समितियां जुट गयी हैं. छठ व्रतियों को घाटों पर आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए युवकों के द्वारा घाटों पर जानेवाले सभी रास्तों की सफाई कर रास्ता ठीक किया जा रहा है.
रानीघाट, बारा मोड़, बाजार व महादेवा आदि गंगा घाटों पर जानेवाले रास्तों की सफाई में युवक दिन रात लगे हुए हैं. घाटों पर हुए कीचड़ को साफ कर उसमें बालू अथवा घास फूस फेंका जा रहा है, ताकि छठव्रति दलदल में न फंस सकें. गौरतलब हो कि चौसा के रानीघाट, बारा मोड़, बाजार, महादेवा घाटों पर क्षेत्र के दूर दराज से हजारों की संख्या में छठव्रति छठ करने आते हैं.
घाटों पर बिजली आदि की व्यवस्था स्थानीय छठपूजा समितियों के द्वारा ही किया जाता है. छठपूजा नजदीक आते ही क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फलों की दुकानें सजने लगी हैं. घाटों की सफाई में चंदन कुमार, प्रदीप चौधरी, गुड्डू कुमार, पप्पू चौधरी, जितेंद्र यादव, भरत, अजय आदि युवाओं का सराहनीय योगदान चल रहा है.