तीन साल में कभी भी की है, चेनपुलिंग तो रहे सावधान
Advertisement
आरपीएफ तैयार कर रहा है चेनपुलरों की सूची
तीन साल में कभी भी की है, चेनपुलिंग तो रहे सावधान बक्सर : यदि आपने तीन साल के अंदर कभी चेनपुलिंग की है और आप पर आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है, तो संभल जाएं. तीन साल में आपने कितनी बार चेनपुलिंग की और कितने बार जुर्माना भरा है और कितने बार जेल गये हैं, […]
बक्सर : यदि आपने तीन साल के अंदर कभी चेनपुलिंग की है और आप पर आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है, तो संभल जाएं. तीन साल में आपने कितनी बार चेनपुलिंग की और कितने बार जुर्माना भरा है और कितने बार जेल गये हैं, यह सब रेकॉर्ड रेल पुलिस तैयार कर रही है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रताप ने बताया कि डीआइजी के निर्देश पर चेनपुलरों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. पहले उन्हें समझाया गया, फिर चेताया गया और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है. इसी मंशा से तीन साल के अंदर चेनपुलिंग करनेवाले कितने लोग पकड़े गये हैं और कौन लोग बार-बार पकड़े गये हैं, उनका रेकॉर्ड तैयार कराया जा रहा है. इनमें विशेष कर आदतन चेनपुलर को चिह्नित किया जायेगा.
सप्ताह भर में तैयार कर ली जायेगी लिस्ट : आरपीएफ के अफसरों का मानना है कि आरपीएफ के काम करने का दायरा सीमित है. इसमें यदि सिविल पुलिस की मदद ली जाये, तो क्षेत्राधिकार बढ़ जायेगा और कार्रवाई करने में सुविधा होगी. इसी वजह से जो सूची तैयार की जा रही है. वह सूची सभी संबंधित थानों को दी जायेगी. स्थानीय पुलिस इनसे बेहतर रूप से निबटेंगी. जहां भी उन्हें जरूरत पड़ेगी, आरपीएफ मदद करेगा.
अक्तूबर माह पकड़े गये थे कुल 42 : चेनपुलिंग करने के मामले में बक्सर स्टेशन पर अक्तूबर माह में कुल 42 लोगों को पकड़ा गया था. आरपीएफ सूत्रों अनुसार उन्हें पकड़ कर कोर्ट में भेज दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि पर्व व त्योहारों पर चेनपुलिंग के मामले में बढ़ोतरी हो जाती है. इससे ट्रेन में सफर कर रहे आमलोगों को काफी का सामना करना पड़ता है.
पकड़े जाने पर छह माह की सजा या 1000 का लगेगा जुर्माना : चेन पुलिंग करते पकड़े जाने पर छह माह की सजा या एक हजार का जुर्माना या दोनों हो सकता है. ट्रेनों में बढ़ती चेन पुलिंग का संज्ञान लेते हुए रेलवे के आला अधिकारियों ने आरपीएफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. आरपीएफ ने सतर्कता बरतनी शुरू भी कर दी है. चेन पुलिंग करनेवालों की धर-पकड़ के लिए 15 नवंबर तक आरपीएफ विशेष अभियान चलायेगी. इसके तहत बक्सर स्टेशन के आसपास आरपीएफ के सिपाही सादे वरदी में तैनात रखा जायेगा.
नकेल कसी जायेगी
गत माह कुल 42 आरोपितों को पकड़ गया था. विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में चेनपुलरों पर नकेल कसेगा जायेगा. इसके लिए आरपीएफ जवानों को तत्पर रहने को कहा गया है. पकड़े गये लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है. यदि कोर्ट बंद हो, तो पकड़े गये लोगों को आरा रेलवे कोर्ट भेजा जाता है.
सूर्यवंश प्रताप, इंस्पेक्टर, आरपीएफ पोस्ट, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement