27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को ले सुरक्षा हुई सख्त

अलर्ट. विधि-व्यवस्था में लगाये गये 56 मजिस्ट्रेट व 336 पुलिस के जवान थानों में रहेगा फायर ब्रिगेड बक्सर : दीपावली में जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. विभागीय सूत्रों के अनुसार 44 मजिस्ट्रेटों साथ में 44 पुलिस पदाधिकारी व 176 पुलिस के जवानों की […]

अलर्ट. विधि-व्यवस्था में लगाये गये 56 मजिस्ट्रेट व 336 पुलिस के जवान

थानों में रहेगा फायर ब्रिगेड
बक्सर : दीपावली में जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. विभागीय सूत्रों के अनुसार 44 मजिस्ट्रेटों साथ में 44 पुलिस पदाधिकारी व 176 पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ 12 पुलिस पदाधिकारी व 48 पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, छह मजिस्ट्रेट, पांच पुलिस पदाधिकारी, 10 लाठी जवान व चार सशस्त्र जवानों को आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है.
सदर अस्पताल में एंबुलेंस व स्थानीय थानों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पूरी तरह से तैनात रखी जायेंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. इस बाबत पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. लोगों की सुरक्षा ही प्रशासन का प्रथम कर्त्तव्य है.
जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन : जिले में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. साथ ही, बक्सर व डुमरांव अनुमंडल में विधि-व्यवस्था के संधारण की जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ को दी गयी है. किसी घटना की सूचना देने के लिए लोग 06183-223333 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा लोग 06183-225555 पर भी जानकारी दे सकते हैं. नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी उप-निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार (8544429887) को दिया गया है. इसके अलावा सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.
तेज अवाज के पटाखों पर है प्रतिबंध : सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर जिले में 125 डेसिबल या इससे ज्यादा आवाज उत्पन्न करनेवाले पटाखों पर रोक लगायी गयी है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में पटाखे की बिक्री को ले दुकानदारों को भी निर्देशित किया जा चुका है. यदि कोई विक्रेता 125 डेसिबल या इससे अधिक शोर उत्पन्न करनेवाले पटाखों की बिक्री करता पकड़ा जायेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, एसडीओ ने अभिभावकों को तेज पटाखों से बच्चों के दूर रखने की अपील की.
जुआरियों पर रखी जायेगी नजर : सदर एसडीओ ने कहा कि दीपावली पर जुआरियों की चांदी रहती है. जुए पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. शहर में उन स्थानों को चिह्नित किया जा चुका है, जहां जुआ खेला जाता है. दीपावली पर पुलिस जवानों को सादे लिबास में उक्त स्थानों पर तैनात किया जायेगा. जुआ खेलते पकड़े जाने पर लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सदर अस्पताल में तैनात रहेगा एंबुलेंस
सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें