कृषि मेला . यांत्रिकीकरण योजना के तहत 2.93 करोड़ के यंत्र बेचने का लक्ष्य
Advertisement
पहले दिन 24.82 लाख का हुआ व्यापार
कृषि मेला . यांत्रिकीकरण योजना के तहत 2.93 करोड़ के यंत्र बेचने का लक्ष्य बक्सर : जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 2016-17 का आयोजन स्थानीय किला मैदान में हुआ. उद्घाटन जिला कृषि नोडल पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, डीएओ रणबीर सिंह, आत्मा पीडी देवनंदन राम किसान प्रतिनिधि […]
बक्सर : जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला 2016-17 का आयोजन स्थानीय किला मैदान में हुआ. उद्घाटन जिला कृषि नोडल पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, डीएओ रणबीर सिंह, आत्मा पीडी देवनंदन राम किसान प्रतिनिधि राजनारायण पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मेले को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि सूबे में 175 करोड़ की लागत से 44 प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान उपलब्ध कराने की योजना है. कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत बक्सर जिले को 2 करोड़ 92 लाख 61 हजार रुपये के आवंटन की स्वीकृत दी गयी है. कंबाइन हार्वेस्टर, जीरो टिलेज मशीन, पंप सेट, पावर टीलर तथा एचडीपीइ पाइप को छोड़ कर सभी यंत्रों पर मांग आधारित अनुदान देय है.
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओ गौतम कुमार ने प्रसार कर्मियों को जिम्मेवारी निर्वहन के अहम टीप्स दिये. डीएओ रणबीर सिंह ने कहा कि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों को निर्धारित मूल्य पर सभी यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे तथा अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में उपलब्ध करायी जायेगी. आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनन्दन राम ने आत्मा की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आगामी रबी पाठशाला में आधुनिक कृषि यंत्रों की महत्ता की जानकारी दी जायेगी.
तकनीकी सत्र के दौरान केवीके के मृदा विशेषज्ञ ने जीरो टिलेज, रोटावेटर, स्ट्रारी पर इत्यादि यंत्रों पर विस्तृत चर्चा की तथा खेती में इनके योगदान को बताया. मेले का संयोजन अनिल कुमार तिवारी, संजय कुमार तथा रघुकुल तिलक ने किया. मौके पर 11 प्रखंडों के किसान मौजूद थे.
मे आइ हेल्प यू काउंटर पर लगी रही भीड़ : मेले में दूर-दराज से आये किसानों के लिए मे आइ हेल्प यू काउंटर लगाया गया था. इसमें ऑनलाइन आवेदन, परमिट, वेटिंग लिस्ट इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही थी. साथ ही किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलनेवाले अनुदान की भी जानकारी दी जा रही थी.
32 कंपनियों ने लिया भाग : कृषि यांत्रिकीकरण मेलेमें लगभग 32 कंपनियों ने हिस्सा लिया. किसानों के लिए स्टॉलों पर ट्रैक्टर, स्ट्रारिपर, पंपसेट, ट्रांसप्लांटर, जीरो टीलेज सीड ड्रिल, सिंचाई पाइप, स्प्रे मशीन आदि लगायी गयी है. मेले में प्रियांशु इंटरप्राइजेज, साधु ट्रेडर्स, कृषि औजार भंडार, जेके कृषक केंद्र (धनसोई), ग्रीन हिमालयन, विशाल बीज भंडार, कृषि विकास केंद्र, मनोज बीज भंडार (भोजपुर) इत्यादि प्रमुख थे. सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को 27 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जायेगा.
मेले के पहले दिन हुआ 24.82 लाख का व्यापार : मेले के पहले दिन 24.82 लाख का व्यापार हुआ. कृषि यंत्रों के सत्यापन के बाद किसानों को अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जायेगी. किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को मशीनों पर 25 से लेकर 50 प्रतिशत व अधिकतम 2 लाख तक अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को कृषि यंत्रों के खरीद के लिए ऑन लाइन आवेदन देना पड़ रहा है. मेले के पहले दिन 93 किसानों ने कृषि यंत्र खरीदे.
मेले में 44 कृषि यंत्रों पर किसानों को दिया जा रहा अनुदान
मेले में किसानों को संबोधित करते जिला कृषि नोडल पदाधिकारी व मेले में कृषि यंत्रों को देखते किसान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement