बक्सर : बंधन बैंक के एक कर्मी से गत दिनों हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देनेवाले कोई और नहीं, बल्कि बैंक के ही कर्मी हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके पहले भी बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट की घटना घटित हो चुकी है.
विदित हो कि गत दिनों बंधन बैंक कर्मी अमरजीत कुमार से हथियार बंद अपराधियों ने एक लाख 16 हजार रुपये की लूट कर ली थी. इसे लेकर कर्मी द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. बैंक कर्मी को लूटनेवाले कोई अपराधी नहीं, बल्कि बैंक के ही कर्मी हैं. इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पैसे को पचाने के उद्देश्य से इस तरह का कार्य किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.