परेशानी. पूरे दिन जाम से कराहता रहा बक्सर शहर
Advertisement
पुलिस अंकल, प्यास से गला सूख रहा है, जाम हटवाइए न
परेशानी. पूरे दिन जाम से कराहता रहा बक्सर शहर डुमरांव में भी दिखा जाम का नजारा, बाइपास में घंटों लगी रही वाहनों की लंबी कतार घंटों जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे बक्सर : पुलिस अंकल… किसी तरह जाम को हटाइये न… दो घंटे से हम लोग फंसे हुए हैं. बक्सर शहर बुधवार को जाम […]
डुमरांव में भी दिखा जाम का नजारा, बाइपास में घंटों लगी रही वाहनों की लंबी कतार
घंटों जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे
बक्सर : पुलिस अंकल… किसी तरह जाम को हटाइये न… दो घंटे से हम लोग फंसे हुए हैं. बक्सर शहर बुधवार को जाम से कराहता रहा. पूरे दिन शहर का यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखा. बाइपास से लेकर स्टेशन रोड तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम का आलम यह था कि वाहन एक कदम बढ़ने के बाद रूक जाते थे. जाम से परेशान एक स्कूली बच्चे ने बस के अंदर से ही आवाज दी पुलिस अंकल प्यास से गला सूख रहा है. किसी तरह जाम को हटवाइये. वहीं, डुमरांव में भी पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही. शहर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं था, जहां बुधवार को लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ा. जाम से बचने के लिए लोग गलियों के सहारे आते-जाते दिखे. सुबह होते ही सड़क की दोनों तरफ अवैध ढंग से फूटपाथी दुकानदारों की दुकानें सज जाती हैं, जिससे आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.
2.5 किमी की दूरी तय करने में लगा एक घंटा : जाम की स्थिति का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि गोलंबर से स्टेशन की दूरी मात्र 2.5 किमी है. ऐसे में इस दूरी को तय करने के लिए वाहनों को एक घंटे का समय लगा. स्टेशन रोड से लेकर गोलंबर व बाइपास में भयंकर जाम लगा हुआ था. यातायात को सूचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के जवान पूरे दिन परेशान रहें. देर शाम तक जाम की स्थिति ज्यों-की-त्यों बनी रही.
नहीं है पार्किंग की व्यवस्था :
डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार पटवा रोड, जंगल बाजार व चौक रोड तीरमुहानी पर ऑटोचालकों की मनमानी से रोजना जाम लगता है. ऑटोचालक तीनमुहानी पर वाहनों को खड़ा कर सवारी का बड़े आराम इंतजार करते हैं.वहीं, रही सही कसर जंगल बाजार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेचनेवाले दुकानदार पूरी कर देते हैं.
इस रास्ते अहले सुबह आवागमन करनेवाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. जाम को लेकर मुहल्लावासी हमेशा परेशान रहते हैं. जाम का नजारा प्रति घंटा देखने को मिलता है. शाम के समय भी नजारा इससे कम नहीं देखने को मिलता. जंगल बाजार में करीब 11 बजे व्यवहार न्यायालय के मुंसफ जज का वाहन ऑटोचालक की मनमानी के चलते दस से पंद्रह मिनट तक खडा रहा है. आनन-फानन में राजगढ के आस-पास जज के वाहन को खड़ा देख पुलिस के जवान दौड़े. उसके बाद उनकी गाड़ी निकली.
सड़क किनारे दुकानें लगने से रोज लगा रहा जाम
शहर में जाम को हटाते पुलिस के जवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement