फाइल-25, बक्सर अपडेट खबरें अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ को आवेदनबक्सर. चौगाईं महादलित टोले में अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा जबरन सड़क पर अतिक्रमण कर रास्ते को संकीर्ण कर दिया गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.रालोसपा की हुई बैठक बक्सर. रालोसपा की एक बैठक बाइपास रोड स्थित आकांक्षा पैलेस में हुई, जिसमें सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रखंड अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांगठनिक चुनाव के बाद यह पहली बैठक है. इसके साथ ही पार्टी को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही. इसके साथ ही पार्टी के नियम और कानून पर अमल करने पर सभी को ध्यान देने को कहा. इस मौके पर बिजली मौर्य, बिहारी पासवान, धनंजय कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, प्रेम कुशवाहा, तेज नारायण कुशवाहा, चंद्रशेखर चौहान सहित कई लोग थे.मांगों को ले आज होगा प्रदर्शन बक्सर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपनी मांगों को लेकर आज एएनएम पटना में प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि बक्सर के एएनएम और जीएनएम का भुगतान आठ माह से नहीं हुआ जिस कारण इनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर भारी संख्या में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के लोग प्रदर्शन करेंगे. शुरू हुआ साक्षात्कारबक्सर, कोर्ट. व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली को लेकर साक्षात्कार की शुरुआत सोमवार को की गयी. साक्षात्कार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक के अलावा अन्य दो न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब हो कि न्यायालय में रिक्त चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 30 हजार से ज्यादा आवेदन दाखिल किये गये हैं. जाम से रूक गयी फरक्का एक्सप्रेस बक्सर. पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम रहने के कारण आधा घंटा तक फरक्का एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार को रूकी रही. वहीं, अप में जानेवाली पटना-मथुरा एक्सप्रेस भी खड़ी रही. किसी तरह जाम को हटाने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार क्रॉसिंग के दोनों तरफ लगी रही. वहीं, यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि आये दिन जाम की वजह से रेलवे यातायात बाधित होता है. देवानंद बने मुरार के थानाध्यक्ष बक्सर. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने देवानंद शर्मा को मुरार का थानाध्यक्ष बनाया है. विदित हो कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मुरार थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था. आदेश के साथ ही 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.बिजली के झूलते तार से डर ब्रह्मपुर. प्रखंड के ब्रह्मपुर-रघुनाथपुर रोड पर सांईं बाबा मजार के पास सड़क की दोनों तरफ टोका फंसा कर बिजली का तार ले जाया गया है, जो की झूल कर काफी नीचे आ गया है. विदित हो की ब्रह्मपुर से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन बगेन आदि जगहों के लिए सैकड़ों गाड़ियां इस रोड पर दिन रात चलती हैं. कई बार राहगीरों को बस की छत पर भी यात्रा करते देखा जा रहा है. ऐसे में झूलते तार से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. बतातें चलें कि सौ कदम की दूरी पर प्रखंड मुख्यालय और बिजली ऑफिस दोनों का कार्यालय है. आबादी बढ़ी, पर सड़कें सिमटी सिमरी. सहियार बाजार से एकौना होते हुए नया भोजपुर जानेवाली सड़क की दोनों तरफ पटरियां न होने के कारण सड़क सिमट गयी है. इस सड़क से दिन भर में सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन होता है. यह सड़क आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है. सड़क के सिमटने के कारण गाड़ियां पास नहीं हो पाती हैं. चौड़ी जगह देख कर गाड़ियां पास लेती व देती हैं. इससे समय की बरबादी होती है.आवास पर चलता है कार्यालयबगेनगोला. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का दफ्तर पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है. दरवान के कंधे पर टिका है कार्यालय का कुंजी. ऐसा नहीं की बीइओ साहब कार्य नहीं करते, पर सारा काम ऑफिस के बजाय अपने निजी आवास पर ही करते हैं. प्रखंड में शिक्षा विभाग का कार्यालय दो-दो जगहों पर चलता है. लोगों का कहना है कि उनसे विभिन्न कार्यों को लेकर कई बार कार्यालय में आना-जाना पड़ता है. इसके बावजूद उनसे मुलाकात नहीं हो पाती. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीइओ साहब ज्यादातर रघनाथपुर स्थित अपने आवास पर रहकर ही कार्य करते हैं. शिविर में जांच कराने पहुंचे दिव्यांग चौगाई़ सोमवार के दिन स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर दिव्यांग लोगों के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों दिव्यांग जुटे थे़ भीड़ इतनी काफी थी कि जगह काफी छोटा पड़ गया़ भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा़ दिव्यांगों की जांच के लिए तीन डॉक्टर तैनात किए गए थे. शिविर की अध्यक्षता स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद सिंह कर रहे थे़ दो डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव, नेत्र रोग विशेषज्ञ और हड्डी के डॉ वीरेंद्र राम सभी को बारी-बारी से जांच कर रहे थे़ डॉ विनोद सिंह ने बताया कि 102 लोगों की जांच कर प्रमाणपत्र दिया गया़ प्रोत्साहन राशि पाकर खुश दिखीं महिलाएंकेसठ. बंध्याकरण पखवारा के तहत प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बंध्याकरण शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के केसठ, कुलमनपुर, कतिकनार समेत अन्य गांवों के पांच महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के तुरंत बाद सभी महिलाओं के खाता संख्या व अन्य कागजात लेकर बैंक में 14 सौ रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि भेज दी गयी. प्रोत्साहन राशि पाकर महिलाएं खुश दिखीं. चिकित्सकों की टीम चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला चौधरी के नेतृत्व में चौंगाई के प्रभारी डॉ विनोद प्रताप सिंह, स्वस्थ्य प्रबंधक धनेश प्रसाद, एएनएम शांति देवी, अंजना सिन्हा, आनंद प्रकाश शामिल थे.बिना किताब के पढ़ रहे छात्र धनसोई़ प्राथमिक स्कूलों में छह माह से नौनिहाल बगैर किताब के ही स्कूल में पढ़ रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री भी इस बात से बेखबर हैं कि आधा सत्र गुजरने के बाद भी प्राथमिक स्कूलों को किताबें मुहैया करायी गयीं या नही़ं क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा के छात्र आज भी किताब के लिए आस लगाये बैठे हैं. संकुल स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तर पर भी इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं किताबें नहीं मिलने से बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान है़ं दिव्यांगों के लिए जांच शिविर आजकेसठ. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को दिव्यांगों के लिए जांच शिविर लगेगा, जहां चिकित्सकों की टीम दिव्यांगों का जांच करेगी. जाचोंपरांत उन्हें प्रमाणपत्र दिया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला चौधरी ने बताया कि शिविर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिकवाले दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत अन्य सुविधा का लाभ मिलेगा.पांच तक दर्ज होगा मतदाताओं का नामकेसठ. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाताओं के नाम जोड़ने व अन्य तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ स्मृति ने की. बैठक में स्नातक पास मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ ने बताया कि नाम जोड़ने की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गयी है. मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 18 भरना है, जिसमें सभी प्रकार की जानकारी देनी है. प्रपत्र को भर कर प्रखंड संसाधन केंद्र में बने काउंटर पर जमा करना है. इस दौरान मतदाताओं को कागजात का मूल प्रति भी लेकर जाना है, जहां मिलान किया जायेगा. मौके प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, मुखिया धनंजय कुमार, समाजसेवी बसंत पांडे समेत अन्य लोग शामिल थे.प्रमाणपत्र निर्गत करने को ले हुई बैठकचौसा. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड खरवार संघ के अध्यक्ष हरिद्वार खरवार की अध्यक्षता में बुधवार को खरवार समुदाय की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में खरवार जाति को अनुसूचित जाति में दर्जा दिये जाने के बाद भी इन्हें खरवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग सरकार से की गयी. उपस्थित लोगों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरवार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा तो दे दिया गया, परंतु अंचल कार्यालय से अब भी हम लोगों को कमकर जाति का ही प्रमाणपत्र दिया जा रहा है, जो अतिपिछड़ा वर्ग में आता है. लोगों ने मुख्यमंत्री से बक्सर जिले में खरवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है. इस दौरान विपिन खरवार, छोटेलाल खरवार, कमला खरवार, मुरारी खरवार, राजू खरवार आदि शामिल रहे.छठ की तैयारी में जुटा नपडुमरांव़ लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर नगर पर्षद तैयारी में जुट गया है़ सोमवार को ट्रेनिंग स्कूल के समीप पोखरे की सफाई की गयी़ सफाई के दौरान चेयरमैन मोहन मिश्रा उपस्थित थे़ उन्होंने बताया कि इस तालाब पर सैकडों घरों की छठव्रति भगवान भास्कर को अर्घ देते है़ं नगर के छठिया पोखरा, नया थाना तालाब, राम सूरत राय का तालाब आदि का भी सफाई शुरू की जायेगी़ पुलिस ने की छापेमारी बक्सर. किराना व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. बता दें कि तीन दिन पूर्व दुकान बंद कर घर जाते वक्त हथियार बंद नामजद लोगों ने व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया था, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया था.
BREAKING NEWS
फाइल-25, बक्सर अपडेट खबरें
फाइल-25, बक्सर अपडेट खबरें अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ को आवेदनबक्सर. चौगाईं महादलित टोले में अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा जबरन सड़क पर अतिक्रमण कर रास्ते को संकीर्ण कर दिया गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement