बक्सर/चौसा : शराब के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को एक अभियान चलाया. इसके तहत जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 50 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के होटल नेशनल हाइवे और रॉयल में शराब चोरी छिपे तस्करी के लिए लायी गयी है.
सूचना मिलने के साथ ही नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जबकि चेक पोस्ट से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, चौसा बॉर्डर से एक बाइक से 45 बोतल देशी शराब बरामद की गयी. पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार तस्कर भाग खड़े हुए. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. चलाये गये इस छापेमारी अभियान से होटल संचालकों में भी हड़कंप व्याप्त है.वहीं, बाइक की भी जांच पुलिस कर रही है. बरामद सभी शराब उत्तरप्रदेश में बनायी गयी हैं. पर्व और त्योहार को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बॉर्डर से शराब नहीं आ सके.