लाभुकों को नहीं मिल रहा समय से अनाज
Advertisement
जविप्र की कार्यशैली से आक्रोशित हैं लाभुक
लाभुकों को नहीं मिल रहा समय से अनाज इटाढ़ी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों राशन की कालाबाजारी जारी है. समय से लाभुकों को उनका राशन नहीं दिया जा रहा है. राशन अगर मिल भी रहा है, तो वजन कम दिया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्यान्न दिवस पर अधिकारियों की देख-रेख में […]
इटाढ़ी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों राशन की कालाबाजारी जारी है. समय से लाभुकों को उनका राशन नहीं दिया जा रहा है. राशन अगर मिल भी रहा है, तो वजन कम दिया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्यान्न दिवस पर अधिकारियों की देख-रेख में निर्धारित मापदंड पर वितरण किया जाता है. लेकिन इसके बाद जन वितरण प्रणाली के संचालक द्वारा कालाबाजारी व लाभुकों का शोषण करने का खेल शुरू हो जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे प्रखंड मुख्यालय में ही कालाबाजारी अपने चरम पर है. इसके कारण गरीब परिवार को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. कमोवेश यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में भी है. इन्हें न अधिकारी का और न ही जनप्रतिनिधि का भय है.स्थानीय निवासी सुमरिया देवी जिनका कार्ड संख्या 159 है, ने बताया कि इस माह के राशन पांच किलो कम मिला है
. डीलर से पूछने पर बताया गया कि इस बार उठाव कम हुआ है. वहीं तारामुनी देवी जिनका कार्ड संख्या 574 है, ने कहा कि मुझे पांच किलो राशन कम मिला है.
पूछने पर डीलर ने कहा कि आपकी एक बच्ची की शादी हो गयी है इसलिए अब आपको पांच किलो कम मिलेगा. कुछ लाभुक ऐसे भी हैं जिन्हें इस माह के राशन ही नहीं मिला. स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद के कार्ड रहते राशन के लिए डीलर के दुकान का चक्कर लगा थक-हार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी. इस तरह सैकड़ों लाभुक शामिल हैं.
जांच कर कार्रवाई होगी
इस तरह की शिकायत नहीं मिली है. इस तरह की समस्या आने पर उसकी जांच की जायेगी, सही पाये जानेवाले पर कार्रवाई की जायेगी.
धर्मवीर भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement