36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात की पूरी तरह जांच कर बैंककर्मी खोलें खाता : रामेश्वर

बक्सर : बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंप्लाइ एसोसिएशन के महासचिव रामेश्वर प्रसाद रविवार को बक्सर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय पहुंचे, जहां बैंक कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी की, जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक दिलीप मिश्रा ने की. बैठक के दौरान बैंकों के विलय, आउटसोर्सिंग, निजीकरण और […]

बक्सर : बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंप्लाइ एसोसिएशन के महासचिव रामेश्वर प्रसाद रविवार को बक्सर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय पहुंचे, जहां बैंक कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी की, जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक दिलीप मिश्रा ने की. बैठक के दौरान बैंकों के विलय, आउटसोर्सिंग, निजीकरण और एनपीए खाता बढ़ने पर चर्चा की गयी. महासचिव श्री प्रसाद ने कहा कि बैंकों की समाज के उत्थान में अहम भूमिका होती है.

इसके साथ ही कागजात की पूरी तरह से जांच परख कर खाता खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से बहुत सारा फर्जीवाड़ा रूक जायेगा. बीते दो सितंबर को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गये कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को सरकार अगर सिरे से नहीं लेती है, तो इससे भी बड़ा हड़ताल होगा. इस मौके पर नागेश्वर महतो, हरे मुरारी केसरी, सुग्रीव राम, विजय बहादुर सिन्हा, विंध्यवासिनी सिन्हा सहित कई लोग थे.

बैंक कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू हुए रामेश्वर प्रसाद
आउट सोर्सिंग व बैंकों के निजीकरण तथा एनपीए खातों पर जतायी चिंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें