पूजा की तैयारी. पांच अक्तूबर से पूर्व दुरुस्त होंगी शहर की सड़कें
Advertisement
किला मैदान में लगेंगे कैमरे
पूजा की तैयारी. पांच अक्तूबर से पूर्व दुरुस्त होंगी शहर की सड़कें बक्सर : दुर्गापूजा व रावण वध कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से किला मैदान के परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न […]
बक्सर : दुर्गापूजा व रावण वध कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से किला मैदान के परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ था. इस वर्ष उससे बेहतर करना है. लोगों को सड़कों पर आवागमन में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सभी खराब सड़क व नालों का निर्माण कार्य पांच अक्तूबर तक पूरा कर लेना है.
रावण वध का कार्य 11 अक्तूबर को ठीक 5:30 बजे किला मैदान में संपन्न होगा. इसके पूर्व पूरे मैदान में सफाई कर लेनी है. डीएम ने सदर एसडीओ गौतम कुमार व नगर पर्षद को किला मैदान के बाहर के अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया. कहा कि मैदान में लोगों के प्रवेश करने एवं निकासी के लिए पर्याप्त सभी गेट खुले रहेंगे. मैदान में रौशनी के उत्तम प्रबंध होने चाहिए. बैठक के बाद डीएम ने सभी पदाधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया.
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह, सदर एसडीपीओ शैशव यादव, बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अनीता भारती, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत कई जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.
रावण वध के लिए मैदान में की जायेगी बैरिकेडिंग : डीएम ने कहा कि रावण वध के लिए मैदान में मजबूत बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि आम लोग प्रवेश न कर सके. सभी प्रवेश द्वारों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था के साथ चौकसी रखी जायेगी. असामाजिक तत्व किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ लेकर मैदान में अंदर न ले जा सके, इसकी निगरानी की जायेगी. नगर के मुख्य चौराहों के साथ मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे, ताकि पूरी निगरानी रखी जा सके.
किला मैदान के आसपास से हटेगा अतिक्रमण
किला मैदान में बैठक में शामिल अधिकारी.
पूरे शहर में भरपूर मात्रा में रात्रि के समय बिजली रहने का निर्देश दिया गया है. कोई ऐसा मार्ग जो अंधेरे में रहता है, वहां भी सड़क पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करनी है. नया बाजार एवं चीनी मील मुहल्ले में बिजली का तार काफी नीचे है. डीएम ने उसे समय रहते ऊंचा करने का निर्देश दिया है. जिस मुहल्ले के रास्ते में पानी एवं कीचड़ है, उसमें राबीस डालने का निर्देश दिया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाने की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पातलों में इलाज की पर्याप्त सुविधा होगी. इसके लिए सभी चिकित्सक चौकस रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement