केसठ : उड़ी में भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तान द्वारा किये गये कायराना हमले के खिलाफ गांवों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसको लेकर प्रखंड के नया बजार में सोमवार को छात्र युवाओं ने पाकिस्तानी झंडा व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. कार्यक्रम का नेतृत्व केसठ क्यूज के अभिनाष मिश्रा व हिंदु ब्रर्दश संगठन के अध्यक्ष मुन्ना यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
छात्र युवाओं ने पुराना बजार से होते हुए मुख्य सड़क पर जुलूस निकाल कर जमकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की. नया बजार पहुंच कर छात्र युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया. इसके बाद एक सौ मीटर कपड़े से बनाये गये पाकिस्तानी झंडे को भी फूंका और पकिस्तान होश में आओ समेत अन्य नारे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए अभिनाष मिश्रा ने कहा कि भारत के ऊपर हो रहे आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है. मौके पर मुख्य रूप से अजय दुबे, टनमन पांडेय, रतन राउत, पपू यादव, अमर चौधरी, जीतेंद्र पाल आदि मौजूद थे.