19 अक्तूबर तक होगा कूपन का वितरण
Advertisement
उपभोक्ताओं को 29 से मिलेगा राशन कूपन
19 अक्तूबर तक होगा कूपन का वितरण जिले में एक लाख 62 हजार 480 लाभुकों को मिलेगा कूपन बक्सर : जिले के राशन कार्डधारियों को फिर से कूपन दिया जायेगा. इसके लिए कूपन छप कर आ गया है. इसका वितरण जिले भर में 29 सितंबर से शुरू होगा, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. वितरण को […]
जिले में एक लाख 62 हजार 480 लाभुकों को मिलेगा कूपन
बक्सर : जिले के राशन कार्डधारियों को फिर से कूपन दिया जायेगा. इसके लिए कूपन छप कर आ गया है. इसका वितरण जिले भर में 29 सितंबर से शुरू होगा, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. वितरण को लेकर रोस्टर भी तैयार हो चुका है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तिथिवार शिविर लगा कर कूपन का वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विगत तीन माह से बिना राशन कूपन के ही केवल खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड पर उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता था. ऐसे में कोई परेशानी तो नहीं थी,
फिर भी सरकार ने पूर्व की भांति इस व्यवस्था को लागू कर दिया, ताकि उपभोक्ताओं को राशन मिलने में किसी भी तरह की परेशानी न हो और जनवितरण प्रणाली की यह व्यवस्था कालाबाजारी की भेंट न चढ़े. अब कूपन वितरण के बाद अक्तूबर माह से कूपन द्वारा राशन मिलना शुरू हो जायेगा. जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल एक लाख 62 हजार 480 उपभोक्ता लाभुक हैं, जिनके बीच कूपन का वितरण किया जायेगा.
इन्हें सस्ते दर पर गेंहू और चावल मिलता है. एक कूपन पर परिवार के एक सदस्य को दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाता है. उल्लेखनीय है कि जिले में इस योजना से 11 प्रखंडों की 142 पंचायतों का परिवार लाभान्वित है. इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने बताया कि कूपन छप कर आ गया है. अब केवल वितरण कराना है. इसके लिए रोस्टर भी बनाया गया है, जिसके अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाकों में तिथिवार कूपन को बांटा जायेगा, ताकि किसी को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement