राजपुर : ब्लैकबोर्ड पर आशीर्वाद और नमस्कार भी सही ढंग से नहीं लिखनेवाली प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही इस आदेश का पत्र भी जारी कर दिया. बिहार सरकार के जिन शिक्षकों के भरोसे गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरख शिक्षा देने का दावा किया जा रहा है, उसका हाल जानने दो जुलाई को जिलाधिकारी रमण कुमार राजपुर प्रखंड के मसर्हिया प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे, जहां शिक्षा की स्थिति को देख वह भी आश्चर्यचकित हो गये.
डीएम ने ब्लैकबोर्ड पर प्रधानाध्यापिका चंद्रावती देवी को नमस्कार और आशीर्वाद लिखने को कहा था. प्रधानाध्यापिका ये दोनों शब्द भी सही से नहीं लिख पायी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह को कार्रवाई करने को लेकर आदेश दिया था. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया.
इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में चर्चा का विषय बन गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह के संयुक्त जांच प्रक्रिया के निर्देश के बाद पत्र जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने इस पूरे घटना क्रम पर भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ फोन पर इतना कहा कि मैं अभी पटना में हूं आयेंगे तो देखेंगे.