डुमरांव : डीएम के निर्देश के बाद नि:शक्तों के लिए अब प्रखंडों में प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिले में नि:शक्त दिव्यांगों की बढ़ती संख्या एवं हो रहे असुविधा को देखते हुए डीएम ने यह निर्देश जारी किया है. ऐसा देखा गया है कि इसमें कई नि:शक्त ऐसे हैं, जिन्हें प्रखंड के सुदूर गांवों-कस्बों से चल कर यहां आना पड़ता है. प्रमाणीकरण के बाद अपने गांव को वापस लौटने में देर रात हो जाती है. इसको देखते हुए नि:शक्त दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रखंड में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी में तीन सितंबर, चक्की में पांच, ब्रह्मपुर में चौदह, नावानगर में पंद्रह,
चौगाईं में 17, केसठ में 18 और डुमरांव में चार सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर शिविर का आयोजन होगा. इसकी जानकारी बीडीओ जनार्दन तिवारी ने दी. इस अवधि में जिला मुख्यालय में प्रत्येक गुरुवार को होनेवाले प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन नहीं होगा. शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है. शिविर के बाद कितने विकलांगों का प्रमाणीकरण किया गया. उसका स्पष्ट प्रतिवेदन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को भेजेंगे.
शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तार यंत्र/पोस्टल, बैनर आदि के माध्यम से कराने का निर्देश जिला मुख्यालय से दिया गया है. जबकि शिविर स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गयी है.