35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की चोरी में छह पर प्राथमिकी

जेइ के नेतृत्व में हुई छापेमारी, लगाया गया जुर्माना इटाढ़ी : बिजली की चोरी को रोकने के लिए विभाग ने रविवार को इटाढ़ी प्रखंड के धर्मपुरा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों पर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया […]

जेइ के नेतृत्व में हुई छापेमारी, लगाया गया जुर्माना

इटाढ़ी : बिजली की चोरी को रोकने के लिए विभाग ने रविवार को इटाढ़ी प्रखंड के धर्मपुरा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों पर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया. विभाग द्वारा चलाये गये इस छापेमारी अभियान से गांव में अफरातफरी मच गयी. इस संबंध में जेइ राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि धर्मपुरा गांव में कुछ लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा, ताकि बिजली की चोरी को रोका जा सके. हर साल बिजली चोरी से प्रखंड में लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान होता है. वहीं, उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली नहीं मिल पाती है.
इन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बिजली चोरी के आरोप में धर्मपुरा गांव के तुलसी यादव, भोला यादव, हरेराम सिंह, गणेश यादव, रंजीत यादव सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही सभी लोगों पर 8200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
चौसा में आठ लोग जला रहे थे चोरी से बिजली : चौसा. बिजली विभाग द्वारा शुक्रवार को चोरी से बिजली जलानेवालों के खिलाफ विभिन्न गांवों में अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत कुल आठ लोगों पर चोरी से बिजली जलाने को लेकर जुर्माने के राशि के साथ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियान के चौसा बारां मोड़ के चांदनी मोड़ पर चोरी से घरेलू बिजली जलाने के क्रम में कामेश्वर पांडेय, देवेंद्रनाथ पांडेय व कपिलदेव पांडेय पर 48749 रुपये की राशि का जुर्माना लगाते हुए
प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बेचनपुरवा गांव के तेज नारायण सिंह व जीतेंद्र सिंह पर 7717 रुपये का जुर्माना लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, कनीय अभियंता कमल कुमार सिंह ने कमरपुर में मनोहर सिंह, प्रदीप कुमार राम व दीपक पर 9285 का जुर्माना लगा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें