बक्सर : नया बाजार स्थित के.के. मंडल महिला कॉलेज रोड में एक दलित परिवार की जमीन पर पिछले एक साल से दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. पीड़ित दीपचंद दास ने इसकी सूचना थाने और जिला प्रशासन को भी दी है. इस मामले की जांच कर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार ने अंचलाधिकारी को दलित की जमीन को दबंगों कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया है पर अब तक जमीन पर दलित परिवार का कब्जा नहीं हो पा रहा है. वहीं, दबंगों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
बावजूद इसके प्रशासन मौन है. पीड़ित दीपचंद दास ने बताया कि उनकी खतीयानी जमीन, जिसका अद्ध्तन रसीद कटती है, स्थानीय शैलेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है. दबंग ने इस जमीन को कब्जा करने के लिए एक हनुमान जी की प्रतिमा को अवैध तरीके से रख दिया है. जमीन से कब्जा हटाने के लिए जब सीओ पुलिस बल के साथ गयी थी, तो दबंगों ने उन्हें भी कब्जा नहीं करने दिया और उल्टे उन्हें खदेड़ कर भगा दिया. पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री शिवचन्द्र राम जब बक्सर आये थे
तब पीड़ित परिवार ने इस मामले को उनके सामने रखा था. प्रभारी मंत्री ने भी कागजात को देखा और पदाधिकारियों को अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन को मुक्त कराने का आदेश दिया था. दलित परिवार की जमीन से दबंगों का कब्जा नहीं हटने के विरोध में प्रगतिशील लेखक संघ ने भी क्षोभ प्रकट किया है.