डुमरांव : नगर परिषद के खिलाफ वार्ड संख्या 23 के पार्षद धीरज कुमार ने 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की़ सोमवार को राजगढ़ चौक पर आयोजित आमरण अनशन के दौरान नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद प्रशासन ने मुझे साजिश के तहत 60 दिनों का निलंबन फरमान सुनाया है़ ऐसी स्थिति मे गरीब जनता की आवाज दबाने की चाल है़ पार्षद ने नगर पर्षद प्रशासन पर करोड़ों का गबन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नप ने जो समान का क्रय किया है़ उसकी क्रय सूची की मांग की गयी थी,
लेकिन नप प्रशासन ने अब तक उपलब्ध नहीं करायी सामान की खरीदारी अनाप सनाप दामों पर की गयी है जो खुल्लम खुल्ला कानून का उल्लंघन है़ जनता की पैसों को दुरुपयोग जारी है़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नप प्रशासन ने मनमाने ढंग से स्वगृहकर प्रपत्र पर धोखे से नगर के लोगों से हस्ताक्षर कराया है़
जिसको 28 जून की बोर्ड की बैठक में रद्द किया गया था़ लेकिन उसे पुन: लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया़ उन्होंने नगर परिषद परिसर में अनशन करने की अनुमति नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. इस दौरान कई वार्डों में विकास योजनाओं की अनदेखी करने की बात कही़ मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, श्रद्धानंद तिवारी, भरत वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे़