27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रेनों से 45 बोतल शराब जब्त

डुमरांव : शराब को लेकर गुरुवार को जीआरपी और उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रेनों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल शराब बरामद हुई. शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी […]

डुमरांव : शराब को लेकर गुरुवार को जीआरपी और उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रेनों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल शराब बरामद हुई. शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार जीआरपी को सूचना मिली थी कि यूपी से डुमरांव ट्रेन के जरिये शराब लायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही डुमरांव जीआरपी के एसआइ वशिष्ठ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुगलसराय-पटना पैसेंजर और अपर इंडिया एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बैग में रखे गये अंगरेजी शराब के 10 बोतल के साथ डुमरांव थाना क्षेत्र के शहीद गेट निवासी नागरमल को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से ट्रेनों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. विदित हो कि 13 सितंबर को भी वाराणसी-हावड़ा एक्सप्रेस से 109 बोतल शराब बरामद किया गया था. दो दिनों में अब तक 200 शराब की बोतलें जीआरपी और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ट्रेनों में छापेमारी कर बरामद की गयी. बताया जाता है कि गिरफ्तार कारोबारी शराबबंदी के बाद भी इस धंधे में शामिल था और चोरी छिपे शराब उत्तरप्रदेश से लाकर बेचा करता था. पूछताछ के दौरान कई ऐसे लोगों के नाम भी बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.

जीआरपी गिरफ्तार कारोबारी से कर रही है पूछताछ
गुप्त सूचना पर अपर इंडिया व पैसेंजर ट्रेन में की गयी छापेमारी, एक कारोबारी भी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें