बक्सर : कलावार जागृति मंच की ओर से शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती स्थानीय जयसवाल अतिथि भवन में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण मोहन भारवी ने की. कार्यक्रम में पूजा-अर्चना, भजन व रंगारंग कार्यक्रम का अायोजन हुआ. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष ने कहा कि कलवार जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग सरकार की गयी.
मांग की अनदेखी करने पर जोरदार एवं निर्यायक जंग छेड़ा जायेगा. मौके पर डॉ अरुण ने कहा कि भगवान बलभद्र सामाजिक, कर्मशील एवं न्याय का पक्ष लेनेवाले देवता थे. इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ जायसवाल, सत्यदेव प्रसाद, नंदलाल जायसवाल, बबन शाह, अयोध्या प्रसाद, श्री चंद्र भगत, डॉ विनोद कुमार व अन्य लोग शामिल थे.