27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार भी निर्मल बने रालोसपा के जिलाध्यक्ष

बक्सर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. पार्टी ने चुनाव के माध्यम से निर्मल कुशवाहा को लोकतंत्र के लगातार दूसरी बार भी जिलाध्यक्ष चुना. निर्मल के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. जिलाध्यक्ष पद का चुनाव पटना से जिला निर्वाचन […]

बक्सर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. पार्टी ने चुनाव के माध्यम से निर्मल कुशवाहा को लोकतंत्र के लगातार दूसरी बार भी जिलाध्यक्ष चुना. निर्मल के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. जिलाध्यक्ष पद का चुनाव पटना से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुदर्शन, पर्यवेक्षक अजय यादव व चितरंजन सिंह की देखरेख में हुआ. जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्मल कुशवाहा व अरुण कुशवाहा ने परचा भरा.

चुनाव में कुल 106 मत पड़े. इसमें से एक मत अवैध रहा. 105 मतों में से निर्मल कुशवाहा को 70 व अरुण कुशवाहा को 35 मत मिले. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्मल कुशवाहा को जिलाध्यक्ष का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष निर्मल कुशवाहा ने कहा कि बक्सर जिले में पार्टी को सबसे आगे लेकर जाना है. अन्य पार्टियों की अपेक्षा रालोसपा को मजबूत बनाना ही पहला लक्ष्य होगा. मौके पर संजय सिंह कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, दिनानाथ ठाकुर, संतोष सिंह, योगेंद्र चौहान, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे.

जिलाध्यक्ष ने कहा, जिले में रालोसपा को मजबूत बनाना ही पहला लक्ष्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें