28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद छात्रों का अनशन खत्म

सहायक उपायुक्त से चली पांच घंटे की वार्ता के बाद माने छात्र ताला तोड़ अंदर पहुंचे उपायुक्त और प्राचार्य, छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों पर लगाये कई आरोप नावानगर : अपनी मांगों को लेकर दो दिनों से प्रशासनिक भवन में ताला बंदी कर अनशन पर बैठे छात्रों ने शुक्रवार को पांच घंटे तक चली […]

सहायक उपायुक्त से चली पांच घंटे की वार्ता के बाद माने छात्र
ताला तोड़ अंदर पहुंचे उपायुक्त और प्राचार्य, छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों पर लगाये कई आरोप
नावानगर : अपनी मांगों को लेकर दो दिनों से प्रशासनिक भवन में ताला बंदी कर अनशन पर बैठे छात्रों ने शुक्रवार को पांच घंटे तक चली सहायक उपायुक्त एम द्रविण मणि से वार्ता के बाद विद्यालय का ताला खोला दिया और अनशन को समाप्त कर दिया. हालांकि इसके पूर्व प्राचार्य ने ताला तोड़ कर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गये थे. पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में हर उस बिंदु पर वार्ता की गयी, जिसको लेकर छात्र हंगामा कर रहे थे.
छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर कई आरोप लगाये. छात्रोंका कहना था कि खाने में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है. यही नहीं बिजली कट जाने के बाद जेनेरेटर नहीं चलाया जाता है. पढ़ाई भी नहीं हो रही है. खेलने का खेल सामग्री नहीं दी जाती है. एक-एक कर छात्रों की सभी समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने इसे ठीक करने का निर्देश प्राचार्य को दिया. वार्ता के दौरान छात्रों ने प्रशासनिक भवन में किसी को अंदर नहीं आने दिया.
शिक्षकों से भी डीसी ने की बात
सहायक उपायुक्त ने नवोदय विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक और प्राचार्य से वार्ता की. इस दौरान जो भी कमियां थीं, उसे जल्द-से-जल्द दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है, तो वैसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
छात्रों के पथराव से शिक्षिका व दो शिक्षक हुए थे जख्मी : अपनी मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह से ही छात्र प्रशासनिक भवन में ताला बंद कर अनशन पर बैठे हुए थे. आक्रोशित छात्रों ने शाम को अचानक पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. छात्रों द्वारा किये गये पथराव में विज्ञान की शिक्षिका समेत दो शिक्षक जख्मी हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें