डुमरांव (बक्सर) : दानापुर-बक्सर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम 72791 डाउन पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से खफा दैनिक यात्रियों ने हंगामा करते हुए पैनल रूम में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने सहायक स्टेशन मास्टर अविनाश चंद्रा के साथ हाथापाई भी की है.
यह वाकया शाम छह बजे की बतायी जाती है. इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा है. हालांकि अप व डाउन में सभी गाड़ियां एक घंटे के बाद थीं. सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि दैनिक यात्री सिकंदराबाद ट्रेन की ठहराव करने की मांग कर रहे थे. इस बाबत दानापुर कंट्रोल से बात की गयी, लेकिन ट्रेन ठहराव की अनुमति नहीं मिली, जिससे दैनिक यात्री आक्रोशित हो गये इस घटना की जानकारी दानापुर कंट्रोल को दे दी गयी है. हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.