35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही घर में भोजपुरी की उपेक्षा बरदाश्त नहीं

साहित्यकारों ने रैली निकाल कर चलाया हस्ताक्षर अभियान बक्सर : अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने को लेकर रविवार को विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में किसी भी भाषा का उसके उदगम स्थान पर ऐसा […]

साहित्यकारों ने रैली निकाल कर चलाया हस्ताक्षर अभियान

बक्सर : अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने को लेकर रविवार को विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में किसी भी भाषा का उसके उदगम स्थान पर ऐसा अनादर नहीं हुआ है. एक ओर भोजपुरी को राष्ट्रीय स्तर पर भाषा का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है, तो वहीं, दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भोजपुरी को जड़ से मिटाने का काम किया जा रहा है. साहित्य परिषद इसके लिए आंदोलन तेज करेगा.भोजपुरी विश्व के करोड़ों लोगों के कंठ में बसनेवाली भाषा है.
इसका अपमान बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर अरुण मोहन भारवि, विष्णुदेव तिवारी, रामेश्वर मिश्रा, ललित बिहारी मिश्र, शिव बहादुर पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे. वहीं, भोजपुरी बचाओ अभियान के तहत किला मैदान में आंदोलन की शुरुआत करने को लेकर आमसभा का हुई़ सभा की अध्यक्षता भोजपुरी गायक गोपाल राय ने की. वहीं, संचालन छात्र नेता रामजी सिंह ने किया. श्री राय ने कहा कि अपने ही घर में भोजपुरी की पढ़ाई बंद कर उपेक्षा करना यह दुखद बात है. यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि यदि भोजपुरी की पढ़ाई विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू नहीं किया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ साहित्यकार कुमार नयन के नेतृत्व में रैली निकाली गयी और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जहां वीर कुंवर सिंह चौक पर हजारों लोगों ने अपनी सहमति जतायी और भोजपुरी संकाय की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. मौके पर दीपक राय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, महेश चौबे, सौरभ तिवारी, अजय मिश्रा, श्रीकांत पाठक समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें