बक्सर, कोर्ट : ल में बंदी से मारपीट करने के मामले में सेंट्रल जेल के जेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुख्यात अपराधी शेरू सिंह के चचेरे भाई प्रभाकर सिंह ने गुरुवार को कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. इसमें जेलर के अलावे जेल के गेट पर तैनात दो सिपाहियों को भी आरोपित किया गया है.
परिवाद में कहा गया है कि प्रभाकर सिंह को सूचना मिली कि जेलर सुदर्शन सिंह द्वारा उसके भाई शेरू और उसके साथियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गयी है. इसके बाद प्रभाकर कुमार जेल में बंद अपने भाई शेरू से मिलने के लिए सेंट्रल जेल गेट नंबर दो पर पहुंचा, तो वहां मौजूद सिपाहियों ने मिलने नहीं दिया़ प्रभाकर ने जब इसका कारण पूछा, तो उसके साथ मारपीट की गयी और जेब से बारह सौ रुपये भी निकाल लिये गये. इस दौरान सिपाहियों ने धमकी दी की तुमकों और तुम्हारे भाई को बरबाद कर देंगे़ कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के लिए 21 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.