21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के आंकड़ों में हैं कई कमियां : प्रभारी मंत्री

जिला अतिथि गृह में बैठक करते जिला प्रभारी मंत्री रामचंद्र राम व अन्य. प्रभारी मंत्री रामचंद्र राम ने की जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आज डुमरांव में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण बक्सर : ढ़ग्रस्त इलाकों में हो रहे राहत कार्यों की समीक्षा जिला के प्रभारी मंत्री ने की. बैठक में प्रदेश के […]

जिला अतिथि गृह में बैठक करते जिला प्रभारी मंत्री रामचंद्र राम व अन्य.

प्रभारी मंत्री रामचंद्र राम ने की जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक
आज डुमरांव में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
बक्सर : ढ़ग्रस्त इलाकों में हो रहे राहत कार्यों की समीक्षा जिला के प्रभारी मंत्री ने की. बैठक में प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री सह बक्सर के प्रभार मंत्री रामचंद्र राम के साथ ब्रह्मपुर के विधायक शंभुनाथ यादव शामिल हुये. प्रभारी मंत्री सुबह में ब्रह्मपुर प्रखंड गये वहां से वह बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण करते हुये बक्सर पहुंचे. बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था में कुछ कमियां रहने पर नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में कई जगहों पर अभी तक राहत कार्य नहीं हुआ है. कई जगहों पर लोगों को राशन नहीं मिला है. उन्होंने प्रशासन को 24 घंटे के अंदर ऐसे स्थानों पर राहत कार्य शुरू करने व पीड़ितों के बीच राशन बांटने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को वह डुमरांव अनुमंडल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर वस्तु स्थिति की जांच करेंगे. अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बाढ़ में पीड़ित परिवारों से प्रशासनिक व्यवस्था का हालचाल पूछेंगे. बैठक में डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एडीएम मो अनामुल हक अंसारी, डीडीसी मो मोबिन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें