35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बहता है नाली का पानी

शहर के बीचों बीच बसा है सिविल लाइन का वार्ड नंबर 23. यहां कोई कच्ची सड़क नहीं है. पर इसके पास के वार्ड के नालियों से पानी सड़क पर बहता है, जिससे सड़क खराब हो रही है. प्रभात खबर अखबार की टीम जब वार्ड स्कैन के तहत वार्ड में पहुंची तो लोगों ने कई तरह […]

शहर के बीचों बीच बसा है सिविल लाइन का वार्ड नंबर 23. यहां कोई कच्ची सड़क नहीं है. पर इसके पास के वार्ड के नालियों से पानी सड़क पर बहता है, जिससे सड़क खराब हो रही है. प्रभात खबर अखबार की टीम जब वार्ड स्कैन के तहत वार्ड में पहुंची तो लोगों ने कई तरह की समस्या से अवगत कराया. इसमें राशन-किरासन का मुद्दा अहद रहा. हालांकि लोगों ने यह भी माना कि वार्ड में यदि इसको छोड़कर बात किया जाये तो कोई समस्या नहीं है.

बक्सर : बक्सर शहर का वार्ड नंबर 23 तीन वार्डों से घिरा है. वार्ड 18, 24 और 19. वार्ड में करीब 3 हजार की आबादी है. इस वार्ड में करीब 16 सौ वोटर हैं. यहां के वार्ड पार्षद लगातार तीन टर्म से जीत दर्ज कराते आ रही हैं. पूर्व में जिन गलियों में ईंट बिछायी थी अब वहां पक्कीकरण है. इन रास्तों पर लोगों को चलने में अब कोई परेशानी नहीं होती है. प्रभात खबर अखबार की टीम मेन रोड स्थित बड़ी देवी के सामने वाले रोड से इस वार्ड में प्रवेश किया. कुछ दूर चलने पर इस वार्ड में चित्रगुप्त मंदिर है, जहां सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा हुआ था.
यह पानी वार्ड 24 की नालियों से बहकर आ रहा था. वार्ड पार्षद से जब बात हुई तो वह बताती हैं कि वार्ड 24 की नालियों का जो कंस्ट्रक्शन है वह खराब है. ऐसे में अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखने के लिए इस वार्ड की नालियों की सफाई भी करानी पड़ जाती है. यह एक विकट परिस्थिति है. सबसे ज्यादा परेशानी चित्रगुप्त मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को होती है. गंदा पानी से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है. कूड़ों का उठाव यहां प्रतिदिन होता है, इसके लिए रोस्टर बना हुआ है. हॉं, बड़े डस्टबीनों को नहीं लगाया गया है, क्योंकि यहां इसकी कोई जरूरत नहीं है. पार्षद बताती हैं कि उनके वार्ड में पहले 213 बीपीएल धारक थे, पर खाद्य सुरक्षा के तहत जब कार्ड बना तो मात्र 115 का, और उसमें से भी 39 परिवारों को राशन नहीं मिल पाता है. यह सर्वे काफी त्रुटिपूर्ण हुआ है. वार्ड के 27 लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया है, जो प्रक्रिया में है. वार्ड में एलईडी लाइट भी लगी है. हालांकि लोगों ने बताया कि कुछ जगहों पर लाइट खराब हो चुकी है, जिसे मरम्मत कराने की आवश्यकता है
वार्ड में रहती है तीन हजार की आबादी
वार्ड नंबर 23 की सड़क पर जमा पानी.
जर्जर विद्युत पोल से हादसे का बना रहता है डर
घर के समीप विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है. जिससे परेशानी बनी हुई है. कभी भी पोल गिर सकता है और हादसा हो सकता है. विभाग उदासीन बना है.
राकेश कुमार
वार्ड में नाली की सफाई नियमित होती है. कूड़े का उठाव भी नियमित होता है. ऐसे में यहां कोई परेशानी नहीं है. वार्ड पार्षद अपनी ओर से काफी प्रयासरत हैं.
प्रदीप कुमार
वार्ड में कई काम हुए हैं. फिर भी बहुत काम अभी बाकी है. जिसे पूरा करने की जरूरत है. ताकि वार्ड और भी सुंदर दिख सके. इस पर वार्ड पर्षद को पहली करनी होगी.
मो. जावेद
राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे महंगे दाम पर अनाज की खरीदारी करनी पड़ती है. विभाग को इस दिशा में पहल करनी चाहिए, पर कोई ध्यान नहीं देता.
सीमा देवी
वार्ड की साफ-सफाई नियमित होती है. एलइडी लाइट भी लगा है. एक कमी यह है कि अब तक राशन कार्ड नहीं बना है. जिससे परेशानी होती है.
राखी पाठक
यहां बिजली की स्थिति काफी खराब है. लो वोल्टेज रहता है तो कभी बिजली ही नहीं मिलती है. वैसे वार्ड में कोई समस्या नहीं है. अगर बिजली की समस्या दूर हो जाये, तो सब ठीक है.
पुष्पा देवी
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
वार्ड में कोई परेशानी नहीं है. सभी पीसीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है. नियमित सफाई होती है. कुछ पुरानी सड़कें अब जर्जर हो चुकी हैं, जिन्हें मरम्मत कराया जायेगा है. वार्ड में सभी जगहों पर एलइडी लाइट भी लगी है.
आरती देवी, वार्ड पार्षद
आज वार्ड 24 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम आज गुरुवार को वार्ड नंबर 24 में पहुंचेगी़ आपकी जो भी समस्या हो, उसे प्रमुखता से रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें