एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहर में िकया प्रदर्शन
Advertisement
फूंका सीएम का पुतला
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहर में िकया प्रदर्शन बक्सर : मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक को गोली मारने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. शहर के एमवी कॉलेज से निकला मार्च नगर के […]
बक्सर : मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक को गोली मारने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. शहर के एमवी कॉलेज से निकला मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा, जहां नीतीश कुमार का पुतला दहन छात्र संगठन द्वारा किया गया़ आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ता मुंह पर पट्टी बांधकर घुम रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथें में तख्तियां ले रखी थी, जिस पर बिहार में रहना है
तो अपराध को सहना है, जैसे नारे लिखे हुए थे. साथ ही नीतीश कुमार मुरदाबाद बिहार की जनता त्रस्त है, अपराधी मस्त है़ मुख्यमंत्री व्यस्त हैं के नारे भी लगा रहे थे़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संयोजक रामजी सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है़ अपराधी बेखौफ हो अपनी मनमानी कर रहे हैं. सूबे में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है़ भोजपुर एवं बक्सर के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में जंगलराज है़ खुलेआम अपराधियों को संरक्षण दे रही है़ इससे छात्रों की आवाज दबाया नहीं जा सकता है़ वहीं जिला संयोजक विवेक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सरकार के अपराधियों से डरने वाली नहीं है़ इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा़ मौके पर खन्नी सिंह, पशुपतिनाथ पाठक, गजेंद्र, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र, त्रिभुवन पांडेय, विनय सिंह, धीरज, राहुल वर्मा, समीर प्रताप, वकील, विवेक,श्यामसुंदर, शुभम राय, दीपू यादव, अजीत पाल, अमरजीत, दीपक, आलोक समेत अन्य लोग शामिल रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement