केसठ : प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के सभागार में सोमवार को केसठ पंचायत के गरीब परिवार के लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा की अध्यक्षता केसठ पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार ने की. आमसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन कर सार्वजनिक रूप से सूची का प्रकाशन किया गया, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति की. जिसे मुखिया ने ठीक कर सही लाभुकों का ही नाम दर्ज करने का आश्वासन दिया. इसके अलावे सूची में नाम दर्ज होने से वंचित लोगों ने भी नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया.
मौके पर प्रधानमंत्री आवास सहायक मौजूद आलम, राजकुमार, कृष्णदेव यादव, उप मुखिया संतोष तुरहा, पंचायत रोजगार सेवक अनिल कुमार आदि मौजूद थे.