27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत वितरण में कोताही बरतने वाले अफसर होंगे सस्पेंड: लालू

चक्की/सिमरी : बाढ़ से त्रस्त दियारावासियों का हाल जानने के लिये रविवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ जिले के सिमरी एवं चक्की प्रखंड पहुंचे. उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान व राहत वितरण का जायजा लिया. राजद सुप्रीमो ने कहा कि सबको समान रूप से राहत दी […]

चक्की/सिमरी : बाढ़ से त्रस्त दियारावासियों का हाल जानने के लिये रविवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ जिले के सिमरी एवं चक्की प्रखंड पहुंचे. उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान व राहत वितरण का जायजा लिया. राजद सुप्रीमो ने कहा कि सबको समान रूप से राहत दी जाये. इसमें कोताही बरतने वाले अफसरों को सस्पेंड किया जायेगा. लोगों

राहत वितरण में कोताही बरतने…
की शिकायत पर लालू ने एडीएम को मंच पर तलब किया और अपने अंदाज में पूछा- एडीएम साहब बताईं अबतक का-का बटले बानी. उन्होंने एडीएम मो एनामुल हक सिद्दीकी से बाढ़पीड़ितों को दी जा रही सरकारी राहत का ब्योरा मांगा. एडीएम ने बताया कि जिले के 26 गांवों के 142 पंचायत बाढ़ से ग्रस्त हैं. लोगों की सुविधा के लिए 124 नाव की व्यवस्था की गयी हैं. 13 राहत शिविर भी संचालित किये जा रहे हैं.
बीच-बीच में जनता ने एडीएम की बातों का विरोध भी किया. लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस पर राजद सुप्रीमो ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो हमको वोट दिया और जो नहीं भी दिया सबको समान रूप से राहत सामग्री मिलनी चाहिए. राजद अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ से जो तबाही हुई है, वह बक्सर से राघोपुर तक है़ यह बाढ़ का कहर महज दस दिनों का है़ जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. सभी सरकारी अनुदान बैंक खाते में ही आयेंगे़ खाने के सामान की कमी नहीं होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें