36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर ट्रैक से निकल गयी मगध एक्सप्रेस

डुमरांव : शनिवार को डुमरांव-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर झटका आने से डुमरांव स्टेशन पर करीब एक घंटे तक दादर एक्सप्रेस व बक्सर स्टेशन पर अपर इंडिया को रोका गया़ स्टेशन प्रबंधक अविनाश चंद्रा ने बताया कि अपराह्न 11 बजे मगध एक्सप्रेस डुमरांव से रवाना हुई़ मगध के ड्राइवर ने टुडीगंज स्टेशन मास्टर […]

डुमरांव : शनिवार को डुमरांव-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर झटका आने से डुमरांव स्टेशन पर करीब एक घंटे तक दादर एक्सप्रेस व बक्सर स्टेशन पर अपर इंडिया को रोका गया़ स्टेशन प्रबंधक अविनाश चंद्रा ने बताया कि अपराह्न 11 बजे मगध एक्सप्रेस डुमरांव से रवाना हुई़ मगध के ड्राइवर ने टुडीगंज स्टेशन मास्टर विमल सिंह को सूचित किया कि रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ी के कारण झटका महसूस किया गया है़

स्टेशन मास्टर ने इसकी तत्काल सूचना दानापुर कंट्रोल व डुमरांव स्टेशन मास्टर को दी़ अधिकारियों ने रघुनाथपुर के पीडब्लूआइ टीम को ट्रैक जांच करने का जिम्मा सौंपा़ टीम ने टुडीगंज से डुमरांव तक डाउन ट्रैक की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी. एसएम ने बताया कि टीम द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है. रिपोर्ट के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया़ गौरतलब हो कि 25 अगस्त को मठिया क्राॅसिंग के समीप रेलवे ट्रैक टूटने से फरक्का एक्सप्रेस टूटी पटरी पर ही दौड़ी थी़ इस घटना के बाद रेल विभाग हड़कंप मच गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें