डुमरांव : शनिवार को कैंब्रिज स्कूल के परिसर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बतौर अतिथि डाॅ अजीत कुमार सिंह, डाॅ शोभा सिंह, सचिव टीएन चौबे ने संयुक्त रूप से किया़ विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान श्री चौबे ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान ही जीवन है़ बच्चों के वैज्ञानिक सोच व कौशल विकास से ही उनके जीवन विकसित होंगे.
उन्होंने सकारात्मक विकासमुंखी तथा समाज कल्याण के पथ पर आगे बढ़ने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यह विज्ञान प्रदर्शनी पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित है़ बच्चों ने अपने हुनर के बदौलत एनोमीटर एंड लंगस, जेब्रा क्राॅसिंग, हाइड्रोलिक जेसीबी, वाटर फिल्टर, पेरीस्कोप, लेजर लाइट,
वैक्यूम क्लीनर सहित अन्य माॅडलों को प्रदर्शित किया, जिसमें श्रेया, रिया, शालू, श्वेता, अभिजीत, बासू, आदित्य, अनिल कुमार की भूमिका सराहनीय रही़ मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव प्रधान, एके पांडेय, सोमनाथ तिवारी, पूनम सिंह, सुप्रिया, वंदना मिश्रा आदि मौजूद थे.